{"_id":"6975ae9ef5f1baf7d50f1d60","slug":"baghpat-farooq-gave-three-divorce-stones-to-rubina-over-a-small-issue-could-not-control-himself-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: फारुख ने रुबीना को जरा सी बात पर मारे तलाक के तीन पत्थर, नशे की हालत में नहीं रहा काबू, 5 पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: फारुख ने रुबीना को जरा सी बात पर मारे तलाक के तीन पत्थर, नशे की हालत में नहीं रहा काबू, 5 पर रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार
शहर की ईदगाह कॉलोनी में रुबीना ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया। साथ ही अपने ससुरालियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन तलाक।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बागपत शहर की ईदगाह कॉलोनी में चाय बनाकर नहीं देने पर रुबीना को उसके पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। इसमें शिकायत मिलने पर पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
नगर की ईदगाह कॉलोनी निवासी रुबीना ने बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह मोहल्ले के ही फारुक के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर इकरामुद्दीन, सास रुखसाना, देवर साजिद और ननद दहेज में सोने के जेवर मांगने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। इसके बाद बेटी पैदा होने पर ताने देने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि 11 सितंबर 2025 की रात में उसका पति फारुख अपने दोस्त के पास से शराब के नशे में घर आया और उसे चाय बनाने के लिए कहा। उसने दूध खत्म होने के बारे में बताया तो पति ने गाली गलौज कर मारपीट की। इसके बाद तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर पति फारुख, ससुर इकरामुद्दीन, सास रुखसाना, देवर साजिद और ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमे जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
