{"_id":"68c9b5300f5230de3a0e6cfb","slug":"baraut-tehsil-gets-21-accountants-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-138532-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बड़ौत तहसील को मिले 21 लेखपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बड़ौत तहसील को मिले 21 लेखपाल
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 21 राजस्व लेखपालों ने तहसील में अपनी आमद कराई है। इनके आने से जहां पहले से काम कर रहे लेखपालों पर काम का दबाव कम होगा वहीं कार्य जल्द होने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित होने के बाद तहसील को 2024 में 21 लेखपाल मिले थे मगर कुछ दिन बाद इन्हें ट्रेनिंग पर भेज दिया गया था। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी लेखपालों ने मंगलवार को तहसील में अपनी आमद कराई है। जल्द ही लेखपालों को क्षेत्र वितरित किए जाएंगे।
तहसील में 70 क्षेत्र हैं, जिन पर अभी तक मात्र 21 लेखपाल का काम कर रहे थे। कमी के कारण एक लेखपाल पर तीन से चार क्षेत्र के काम करने का जिम्मा था। इसके कारण लोगों के जमीन या प्रमाण पत्र संबंधित कार्य होने में देरी होती थी।
अब नए लेखपालों के आने पर पहले से काम कर रहे लेखपालों के क्षेत्र कम किए जाएंगे। सभी पर काम का दबाव बराबर होने से लोगों के राजस्व संबंधित कार्य जल्दी होंगे।

Trending Videos
बड़ौत। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 21 राजस्व लेखपालों ने तहसील में अपनी आमद कराई है। इनके आने से जहां पहले से काम कर रहे लेखपालों पर काम का दबाव कम होगा वहीं कार्य जल्द होने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित होने के बाद तहसील को 2024 में 21 लेखपाल मिले थे मगर कुछ दिन बाद इन्हें ट्रेनिंग पर भेज दिया गया था। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी लेखपालों ने मंगलवार को तहसील में अपनी आमद कराई है। जल्द ही लेखपालों को क्षेत्र वितरित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसील में 70 क्षेत्र हैं, जिन पर अभी तक मात्र 21 लेखपाल का काम कर रहे थे। कमी के कारण एक लेखपाल पर तीन से चार क्षेत्र के काम करने का जिम्मा था। इसके कारण लोगों के जमीन या प्रमाण पत्र संबंधित कार्य होने में देरी होती थी।
अब नए लेखपालों के आने पर पहले से काम कर रहे लेखपालों के क्षेत्र कम किए जाएंगे। सभी पर काम का दबाव बराबर होने से लोगों के राजस्व संबंधित कार्य जल्दी होंगे।