{"_id":"68c9b50ab2600f0a2f091cb4","slug":"ruckus-over-ration-shop-allocation-house-for-sale-posters-put-up-baghpat-news-c-28-1-smrt1010-138547-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: राशन की दुकान आवंटन को लेकर हंगामा, मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: राशन की दुकान आवंटन को लेकर हंगामा, मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे
विज्ञापन

बागपत के खेड़ा इस्लामपुर गांव में खुली बैठक का एजेंडा मागने आई महिलाओं को बाहर निकालते अधिाकार
विज्ञापन
- खेड़ा इस्लामपुर में राशन डीलर की पिछले साल मौत होने के बाद से चल रही दुकान आवंटन की प्रक्रिया
- अधिकारियों पर पहले निरस्त किए समूह को नोटिस नहीं देने और बैठक का एजेंडा जारी नहीं करने का आरोप लगाया
- इस तरह गड़बड़ी के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने पर मकान बेचकर गांव से पलायन करने की बात कही
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। खेड़ा इस्लामपुर गांव में राशन की दुकान आवंटन के लिए मंगलवार को खुली बैठक में गड़बड़ी का आरोप लगा महिलाओं ने हंगामा कर दिया। वहां अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई और समूह के फर्जीवाड़े में शामिल महिला के नाम का प्रस्ताव करने का आरोप लगाया गया। इसके विरोध में कई परिवारों ने पलायन करने की बात कहते हुए मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए।
खेड़ा इस्लामपुर गांव में राशन डीलर अमित कुमार की पिछले साल अक्तूबर में मौत हो गई थी। उसके बाद से दुकान आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। दुकान आवंटन को लेकर गांव में पांच महीने पहले खुली बैठक कराकर स्वयं सहायता समूह से आवेदन लिए गए थे। उसमें तीन आवेदन आए थे, जिसमें एक समूह में वृद्ध समूह में 25 वर्षीय संध्या पत्नी गौरव को जोड़ दिया गया था। इसलिए उस समूह को निरस्त कर दिया गया था। लक्ष्मी व अन्य समूह को किसलिए निरस्त किया गया, इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया गया।
गांव में मंगलवार को फिर खुली बैठक कराई गई। उसमें जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। वहां उस महिला संध्या ने आवेदन किया तो लक्ष्मी समेत दो समूह ने आवेदन किया। वहां संध्या के आवेदन करने पर सीमा, अंशु, कविता, बबली आदि महिलाओं ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि संध्या का नाम पहले हुए आवेदन में समूह के फर्जीवाड़े में आया था। इसके बाद भी उसका आवेदन स्वीकार करके बैठक कराई गई। बैठक का एजेंडा भी जारी नहीं करने का आरोप लगाया और वहां अधिकारियों से महिलाओं की नोकझोंक भी हुई। वहां बैठक में संध्या के पक्ष में ज्यादा हाथ उठे और उसके नाम पर प्रस्ताव कर दिया गया।
- मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर
खेड़ा इस्लामपुर में राशन की दुकान आवंटन को लेकर हुई खुली बैठक के बाद सीमा, अंशु, कविता, बबली, विनोद आदि ने अपने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। उनका आरोप था कि मंडलायुक्त से पहले आए आवेदनों में निरस्त किए गए समूहों की जांच कराने, आरोपियों पर कार्रवाई कराने समेत अन्य मांग की गई थी। इसमें जांच शुरू करा दी गई है। इसके बाद भी यहां बैठक कराई गई और अधिकारियों ने एकतरफा कार्रवाई की। इस कारण ही ग्रामीणों ने पलायन करने की बात कही है।
--
उस महिला का नाम समूह में शामिल होने पर उसे तब निरस्त कर दिया था और अब उसे अकेले को राशन की दुकान देने की प्रक्रिया की गई है। यह नियम के अनुसार है। अन्य समूह की भी शिकायत मिली थी। इसमें अब शिकायत फिर होगी तो हम अपनी तरफ से जवाब देंगे। - राहुल वर्मा, जिला विकास अधिकारी

Trending Videos
- अधिकारियों पर पहले निरस्त किए समूह को नोटिस नहीं देने और बैठक का एजेंडा जारी नहीं करने का आरोप लगाया
- इस तरह गड़बड़ी के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने पर मकान बेचकर गांव से पलायन करने की बात कही
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। खेड़ा इस्लामपुर गांव में राशन की दुकान आवंटन के लिए मंगलवार को खुली बैठक में गड़बड़ी का आरोप लगा महिलाओं ने हंगामा कर दिया। वहां अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई और समूह के फर्जीवाड़े में शामिल महिला के नाम का प्रस्ताव करने का आरोप लगाया गया। इसके विरोध में कई परिवारों ने पलायन करने की बात कहते हुए मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए।
खेड़ा इस्लामपुर गांव में राशन डीलर अमित कुमार की पिछले साल अक्तूबर में मौत हो गई थी। उसके बाद से दुकान आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। दुकान आवंटन को लेकर गांव में पांच महीने पहले खुली बैठक कराकर स्वयं सहायता समूह से आवेदन लिए गए थे। उसमें तीन आवेदन आए थे, जिसमें एक समूह में वृद्ध समूह में 25 वर्षीय संध्या पत्नी गौरव को जोड़ दिया गया था। इसलिए उस समूह को निरस्त कर दिया गया था। लक्ष्मी व अन्य समूह को किसलिए निरस्त किया गया, इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में मंगलवार को फिर खुली बैठक कराई गई। उसमें जिला विकास अधिकारी राहुल वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। वहां उस महिला संध्या ने आवेदन किया तो लक्ष्मी समेत दो समूह ने आवेदन किया। वहां संध्या के आवेदन करने पर सीमा, अंशु, कविता, बबली आदि महिलाओं ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि संध्या का नाम पहले हुए आवेदन में समूह के फर्जीवाड़े में आया था। इसके बाद भी उसका आवेदन स्वीकार करके बैठक कराई गई। बैठक का एजेंडा भी जारी नहीं करने का आरोप लगाया और वहां अधिकारियों से महिलाओं की नोकझोंक भी हुई। वहां बैठक में संध्या के पक्ष में ज्यादा हाथ उठे और उसके नाम पर प्रस्ताव कर दिया गया।
- मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर
खेड़ा इस्लामपुर में राशन की दुकान आवंटन को लेकर हुई खुली बैठक के बाद सीमा, अंशु, कविता, बबली, विनोद आदि ने अपने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। उनका आरोप था कि मंडलायुक्त से पहले आए आवेदनों में निरस्त किए गए समूहों की जांच कराने, आरोपियों पर कार्रवाई कराने समेत अन्य मांग की गई थी। इसमें जांच शुरू करा दी गई है। इसके बाद भी यहां बैठक कराई गई और अधिकारियों ने एकतरफा कार्रवाई की। इस कारण ही ग्रामीणों ने पलायन करने की बात कही है।
उस महिला का नाम समूह में शामिल होने पर उसे तब निरस्त कर दिया था और अब उसे अकेले को राशन की दुकान देने की प्रक्रिया की गई है। यह नियम के अनुसार है। अन्य समूह की भी शिकायत मिली थी। इसमें अब शिकायत फिर होगी तो हम अपनी तरफ से जवाब देंगे। - राहुल वर्मा, जिला विकास अधिकारी
बागपत के खेड़ा इस्लामपुर गांव में खुली बैठक का एजेंडा मागने आई महिलाओं को बाहर निकालते अधिाकार
बागपत के खेड़ा इस्लामपुर गांव में खुली बैठक का एजेंडा मागने आई महिलाओं को बाहर निकालते अधिाकार