{"_id":"68c9b40d382f8822f40583f4","slug":"demand-for-formation-of-project-and-compensation-for-flood-prevention-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-138537-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बाढ़ से बचाव के लिए परियोजना का गठन व मुआवजे की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बाढ़ से बचाव के लिए परियोजना का गठन व मुआवजे की मांग
विज्ञापन

विज्ञापन
- छपरौली से रालोद विधायक डॉ. अजय कुमार ने लखनऊ में सिंचाई मंत्री से की मुलाकात
फोटो-18
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। छपरौली से रालोद विधायक डाॅ. अजय कुमार ने लखनऊ में सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की। उन्होंने किसानों को बाढ़ से बचाव के लिए परियोजना का गठन करने की मांग की। वहीं राहत आयुक्त को पत्र भेजकर खराब फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
विधायक डॉ. अजय कुमार ने सिंचाई मंत्री से बताया कि हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने की वजह से शबगा व जागौस में किसानों की सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गई है। किसानों की फसल को बचाने के लिए सुरक्षा के लिए परियोजना का गठन किया जाना चाहिए। बांध बनने व ठोकरें लगने से किसान की फसल बच सकती है। सिंचाई मंत्री ने जल्द ही समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया।
वहीं उन्होंने राहत आयुक्त को पत्र भेजकर बताया कि शबगा, जागौस, बदरखा, ककौर, खामपुर लुहारी में किसानों को करोड़ों रुपये की फसल डूबने से नुकसान है। काफी किसानों की पूरी जमीन यमुना में समा गई है। उन्होंने किसानों को मुआवजा देने के लिए फसल का सर्वे कराने की मांग की है, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।

Trending Videos
फोटो-18
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। छपरौली से रालोद विधायक डाॅ. अजय कुमार ने लखनऊ में सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की। उन्होंने किसानों को बाढ़ से बचाव के लिए परियोजना का गठन करने की मांग की। वहीं राहत आयुक्त को पत्र भेजकर खराब फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
विधायक डॉ. अजय कुमार ने सिंचाई मंत्री से बताया कि हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने की वजह से शबगा व जागौस में किसानों की सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गई है। किसानों की फसल को बचाने के लिए सुरक्षा के लिए परियोजना का गठन किया जाना चाहिए। बांध बनने व ठोकरें लगने से किसान की फसल बच सकती है। सिंचाई मंत्री ने जल्द ही समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं उन्होंने राहत आयुक्त को पत्र भेजकर बताया कि शबगा, जागौस, बदरखा, ककौर, खामपुर लुहारी में किसानों को करोड़ों रुपये की फसल डूबने से नुकसान है। काफी किसानों की पूरी जमीन यमुना में समा गई है। उन्होंने किसानों को मुआवजा देने के लिए फसल का सर्वे कराने की मांग की है, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके।