{"_id":"686c24bbd47cabed3308e6a5","slug":"education-news-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-134479-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बाल वैज्ञानिकों को मॉडल बनाने के लिए मिलेंगे 10 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बाल वैज्ञानिकों को मॉडल बनाने के लिए मिलेंगे 10 हजार
विज्ञापन

बागपत। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जिले के 23 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है।
चयनित बाल वैज्ञानिकों को मॉडल बनाने के लिए धनराशि भेजी जानी है। इसके लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्यों से विद्यार्थियों के बैंक खाते की जानकारी मांगी है ताकि उनके खाते दस-दस हजार रुपये भेजे जा सकें। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा छह से लेकर 10वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नवाचार के लिए योजना के तहत दस हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। इसमें छात्र-छात्राएं मॉडल बनाकर उसका प्रदर्शन करते हैं।
अच्छा मॉडल मंडल से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक जाता है। इस साल भी जिले से 23 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें सीबीएसई बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा के विद्यार्थी शामिल हैं। डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नवाचारी विचार बनाने वाले छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए विज्ञान शिक्षक, विज्ञान क्लब और गणित क्लब समिति व ईको क्लब, मिशन लाइफ संचालन करने वाले शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सभी राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन व सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि चयनित छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में मॉडल बनाने के लिए धनराशि भेजी जा रही है। ऐसे में उन छात्र-छात्राओं का पूरा ब्योरा, विद्यालय का नाम, बैंक खाते की पूरी डिटेल डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
विज्ञापन

Trending Videos
चयनित बाल वैज्ञानिकों को मॉडल बनाने के लिए धनराशि भेजी जानी है। इसके लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्यों से विद्यार्थियों के बैंक खाते की जानकारी मांगी है ताकि उनके खाते दस-दस हजार रुपये भेजे जा सकें। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा छह से लेकर 10वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को नवाचार के लिए योजना के तहत दस हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। इसमें छात्र-छात्राएं मॉडल बनाकर उसका प्रदर्शन करते हैं।
अच्छा मॉडल मंडल से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक जाता है। इस साल भी जिले से 23 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें सीबीएसई बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा के विद्यार्थी शामिल हैं। डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नवाचारी विचार बनाने वाले छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए विज्ञान शिक्षक, विज्ञान क्लब और गणित क्लब समिति व ईको क्लब, मिशन लाइफ संचालन करने वाले शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन व सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि चयनित छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में मॉडल बनाने के लिए धनराशि भेजी जा रही है। ऐसे में उन छात्र-छात्राओं का पूरा ब्योरा, विद्यालय का नाम, बैंक खाते की पूरी डिटेल डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराएं।