{"_id":"6148cf978ebc3eb6257a1901","slug":"if-the-student-did-not-like-the-praise-then-there-was-firing-by-entering-the-college-kahkra-news-mrt557114414","type":"story","status":"publish","title_hn":"छात्र की तारीफ नहीं आई पसंद तो कॉलेज में घुसकर की थी फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्र की तारीफ नहीं आई पसंद तो कॉलेज में घुसकर की थी फायरिंग
विज्ञापन

सिपाही अरुण को गोली लगने की सूचना देने पर छात्र की अफसरों ने की थी प्रशंसा
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया तमंचा बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा (बागपत)। खेकड़ा नगर स्थित एक इंटर कॉलेज में घुसकर छात्र पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि सिपाही अरुण को गोली लगने की सूचना छात्र ने पुलिस को दी थी। पुलिस अफसरों ने छात्र की प्रशंसा की थी। ये बदमाशों को पसंद नहीं आई थी, इसीलिए घटना को अंजाम दिया गया था।
बता दें कि सिपाही अरुण कुमार आठ सितंबर की रात बाइक से ड्यूटी पर पुलिस लाइन से जा रहा था। खेकड़ा-बंदपुर संपर्क मार्ग पर ग्राम बंदपुर मोड़ के निकट सिपाही को बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मार दी थी। खेकड़ा के छात्र ने घटना की कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। आईजी प्रवीण कुमार और अन्य अफसरों ने घटनास्थल की जांच करने के बाद घटना की सूचना देने पर छात्र की प्रशंसा की थी। नौ सितंबर की सुबह खेकड़ा के एक इंटर कॉलेज में घुसकर तीन युवकों ने छात्र पर तमंचे से फायरिंग की थी। छात्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी। पीड़ित छात्र ने खेकड़ा कोतवाली में आरोपी सागर निवासी ग्राम बंदपुर और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की विवेचना में घटना में शामिल रहे आरोपी निखिल व विक्की का नाम प्रकाश में आया था।
खेकड़ा कोतवाली प्रभारी नोवेंद्र सिरोही का कहना है कि निखिल व सागर को गांव बसी रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त एक तमंचा निखिल की निशानदेही पर बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि सिपाही को गोली लगने की सूचना देने पर अफसरों द्वारा की गई छात्र की तारीफ आरोपियों को पसंद नहीं आई थी। इसलिए उन्होंने छात्र पर फायरिंग की थी। इसमें विक्की को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया तमंचा बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा (बागपत)। खेकड़ा नगर स्थित एक इंटर कॉलेज में घुसकर छात्र पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि सिपाही अरुण को गोली लगने की सूचना छात्र ने पुलिस को दी थी। पुलिस अफसरों ने छात्र की प्रशंसा की थी। ये बदमाशों को पसंद नहीं आई थी, इसीलिए घटना को अंजाम दिया गया था।
बता दें कि सिपाही अरुण कुमार आठ सितंबर की रात बाइक से ड्यूटी पर पुलिस लाइन से जा रहा था। खेकड़ा-बंदपुर संपर्क मार्ग पर ग्राम बंदपुर मोड़ के निकट सिपाही को बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मार दी थी। खेकड़ा के छात्र ने घटना की कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। आईजी प्रवीण कुमार और अन्य अफसरों ने घटनास्थल की जांच करने के बाद घटना की सूचना देने पर छात्र की प्रशंसा की थी। नौ सितंबर की सुबह खेकड़ा के एक इंटर कॉलेज में घुसकर तीन युवकों ने छात्र पर तमंचे से फायरिंग की थी। छात्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी। पीड़ित छात्र ने खेकड़ा कोतवाली में आरोपी सागर निवासी ग्राम बंदपुर और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की विवेचना में घटना में शामिल रहे आरोपी निखिल व विक्की का नाम प्रकाश में आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेकड़ा कोतवाली प्रभारी नोवेंद्र सिरोही का कहना है कि निखिल व सागर को गांव बसी रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त एक तमंचा निखिल की निशानदेही पर बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि सिपाही को गोली लगने की सूचना देने पर अफसरों द्वारा की गई छात्र की तारीफ आरोपियों को पसंद नहीं आई थी। इसलिए उन्होंने छात्र पर फायरिंग की थी। इसमें विक्की को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।