{"_id":"68c55867d68b8239430dfe3f","slug":"lord-chandraprabhus-chariot-procession-taken-out-in-kotana-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-138321-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कोताना में निकाली भगवान चंद्रप्रभु की रथ यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कोताना में निकाली भगवान चंद्रप्रभु की रथ यात्रा
विज्ञापन

विज्ञापन
-रथयात्रा का गांव में जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत
फोटो 2
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। कोताना में शनिवार को भगवान चंद्रप्रभु की रथ यात्रा निकाली गई, जिसका गांव में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। वहीं रथयात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
रथयात्रा में भगवान को लेकर बैठने का सौभाग्य सुनील जैन, सारथी बनाने का सौभाग्य जितेन्द्र जैन, धनपति कुबेर बनने का सौभाग्य अनिल जैन, चंवर ढुलाने का सौभाग्य संजीव जैन को प्राप्त हुआ। रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए जनता जूनियर हाईस्कूल पहुंची, जहां पर श्रीजी का अभिषेक व पूजा पाठ के बाद यात्रा वापस मंदिर गई। रथयात्रा की जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। रथयात्रा को सफल बनाने में संदीप कुमार जैन, राजेश जैन, मुकेश जैन, वकील चंद जैन, रविंद्र जैन, आशीष जैन, राकेश जैन का सहयोग रहा।

Trending Videos
फोटो 2
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। कोताना में शनिवार को भगवान चंद्रप्रभु की रथ यात्रा निकाली गई, जिसका गांव में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। वहीं रथयात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
रथयात्रा में भगवान को लेकर बैठने का सौभाग्य सुनील जैन, सारथी बनाने का सौभाग्य जितेन्द्र जैन, धनपति कुबेर बनने का सौभाग्य अनिल जैन, चंवर ढुलाने का सौभाग्य संजीव जैन को प्राप्त हुआ। रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए जनता जूनियर हाईस्कूल पहुंची, जहां पर श्रीजी का अभिषेक व पूजा पाठ के बाद यात्रा वापस मंदिर गई। रथयात्रा की जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। रथयात्रा को सफल बनाने में संदीप कुमार जैन, राजेश जैन, मुकेश जैन, वकील चंद जैन, रविंद्र जैन, आशीष जैन, राकेश जैन का सहयोग रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन