{"_id":"686516dbee7b32fb0100f0c8","slug":"lord-neminaths-nirvana-kalyanak-festival-celebrated-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-134157-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: भगवान नेमिनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: भगवान नेमिनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया
विज्ञापन


फोटो- 10
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। बिनौली के श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया।
मुनि निश्चिंत सागर महाराज के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ विधान में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, भगवान श्री का अभिषेक व शांति धारा आदि क्रियाएं कीं। सामूहिक उच्चारण कर जयकारों के बीच निर्वाण कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लड्डू चढ़ाया। जैन मुनि ने कहा कि प्रेम, संयम और त्याग के बिना मनुष्य का उद्धार नहीं हो सकता। जिस व्यक्ति को अपने गुरु, आराध्य देव व जीवों के प्रति निस्वार्थ प्रेम होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान सत्यप्रकाश गोयल, अंकुर जैन, मदनलाल जैन, सोनू जैन, उत्सव जैन, अनुभव जैन, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। बिनौली के श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर में जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का निर्वाण कल्याणक महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया।
मुनि निश्चिंत सागर महाराज के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ विधान में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, भगवान श्री का अभिषेक व शांति धारा आदि क्रियाएं कीं। सामूहिक उच्चारण कर जयकारों के बीच निर्वाण कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लड्डू चढ़ाया। जैन मुनि ने कहा कि प्रेम, संयम और त्याग के बिना मनुष्य का उद्धार नहीं हो सकता। जिस व्यक्ति को अपने गुरु, आराध्य देव व जीवों के प्रति निस्वार्थ प्रेम होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान सत्यप्रकाश गोयल, अंकुर जैन, मदनलाल जैन, सोनू जैन, उत्सव जैन, अनुभव जैन, ऋषभ जैन आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन