{"_id":"686514e5a9c2e44ca80cf277","slug":"health-camps-will-start-on-kanwar-routes-from-july-11-ambulances-will-be-deployedhealth-camps-will-start-on-kanwar-routes-from-july-11-ambulances-will-be-deployed-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-134144-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कांवड़ मार्गों पर 11 जुलाई से शुरू होंगे स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस रहेगी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कांवड़ मार्गों पर 11 जुलाई से शुरू होंगे स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस रहेगी तैनात
विज्ञापन


-जिले में 11 मार्गों का स्वास्थ्य विभाग ने किया चयन, स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस हो जाएगी सक्रिय
फोटो-दो
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले में कांवड़ मार्गों पर 11 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाने, एंबुलेंस को तैनात करने के लिए मार्ग चिह्नित कर लिए हैं। सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को सक्रिय रहने के आदेश दिए हैं ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।
पुरामहादेव मंदिर में 21 से 24 जुलाई तक चार दिवसीय श्रावणी मेला लगता है और वहां लाखों की संख्या में शिवभक्त पहुंचकर जिलाभिषेक करते हैं। 15 दिन पहले से कांवड़िए जिले से निकलना शुरू हो जाते हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभागों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए मार्गों का चयन कर लिया है और मेप भी तैयार किया है ताकि कांवड़ियाें को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। इतना ही नहीं बार कोड भी जारी किया है। कांवड़िए स्कैन करके पता लगा सकते हैं कि उन्हें किस मार्ग से अपनी मंजिल की तरफ जाना है। बार कोड व मेप को जगह-जगह मार्गों पर लगा दिया है।
--
यहां तैनात रहेगी मोबाइल एंबुलेंस
बरनावा से दाहा, बालैनी मोड़ से हिंडन नदी, भड़ल से दाहा, कान्हड़ से बिजरौल, बिजरौल से बड़ौत, औद्योगिक पुलिस चौकी बड़ौत से सरूरपुर कलां, सरूरपुर कलां से निवाड़ा चौकी तक, कान्हड़ से किशनपुर बराल, बरनावा से गल्हैता, मवीकलां से पुरामहादेव व पुरामहादेव से बालैनी मोड़ तक बाइक एंबुलेंस तैनात रहेगी।
--
यहां लगेंगे स्वास्थ्य कैंप, चिकित्सक रहेंगे तैनात
कान्हड़ उप स्वास्थ्य केंद्र, पुसार बस स्टैंड, किशनपुर बराल, बावली, बिजरौल, दाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ौत संजय मूर्ति, औद्योगिक चौकी बड़ौत, सरूरपुर कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौरीपुर मोड़, बागपत सीएचसी, हरियाखेड़ा, कमाला, कैडवा, बुढ़सैनी, मवीकलां, चिरचिटा, गल्हैता के उप स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी बरनावा, पुरामहादेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेला मंदिर परिसर पुरामहादेव, मेला परिसर पुलिस चौकी के पास स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे।
--
वर्जन
- कांवड़ मेले को देखते हुए जिले में मोबाइल एंबुलेंस व स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए मार्गों को चिह्नित कर लिया गया है। 11 अप्रैल से स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय हो जाएंगे।
-डॉ. तीरथलाल, सीएमओ
विज्ञापन
Trending Videos
फोटो-दो
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले में कांवड़ मार्गों पर 11 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाने, एंबुलेंस को तैनात करने के लिए मार्ग चिह्नित कर लिए हैं। सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को सक्रिय रहने के आदेश दिए हैं ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।
पुरामहादेव मंदिर में 21 से 24 जुलाई तक चार दिवसीय श्रावणी मेला लगता है और वहां लाखों की संख्या में शिवभक्त पहुंचकर जिलाभिषेक करते हैं। 15 दिन पहले से कांवड़िए जिले से निकलना शुरू हो जाते हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभागों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए मार्गों का चयन कर लिया है और मेप भी तैयार किया है ताकि कांवड़ियाें को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। इतना ही नहीं बार कोड भी जारी किया है। कांवड़िए स्कैन करके पता लगा सकते हैं कि उन्हें किस मार्ग से अपनी मंजिल की तरफ जाना है। बार कोड व मेप को जगह-जगह मार्गों पर लगा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां तैनात रहेगी मोबाइल एंबुलेंस
बरनावा से दाहा, बालैनी मोड़ से हिंडन नदी, भड़ल से दाहा, कान्हड़ से बिजरौल, बिजरौल से बड़ौत, औद्योगिक पुलिस चौकी बड़ौत से सरूरपुर कलां, सरूरपुर कलां से निवाड़ा चौकी तक, कान्हड़ से किशनपुर बराल, बरनावा से गल्हैता, मवीकलां से पुरामहादेव व पुरामहादेव से बालैनी मोड़ तक बाइक एंबुलेंस तैनात रहेगी।
यहां लगेंगे स्वास्थ्य कैंप, चिकित्सक रहेंगे तैनात
कान्हड़ उप स्वास्थ्य केंद्र, पुसार बस स्टैंड, किशनपुर बराल, बावली, बिजरौल, दाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ौत संजय मूर्ति, औद्योगिक चौकी बड़ौत, सरूरपुर कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौरीपुर मोड़, बागपत सीएचसी, हरियाखेड़ा, कमाला, कैडवा, बुढ़सैनी, मवीकलां, चिरचिटा, गल्हैता के उप स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी बरनावा, पुरामहादेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेला मंदिर परिसर पुरामहादेव, मेला परिसर पुलिस चौकी के पास स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे।
वर्जन
- कांवड़ मेले को देखते हुए जिले में मोबाइल एंबुलेंस व स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए मार्गों को चिह्नित कर लिया गया है। 11 अप्रैल से स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय हो जाएंगे।
-डॉ. तीरथलाल, सीएमओ