{"_id":"6172f96c18100a385a43deb7","slug":"preparations-to-run-ramala-and-baghpat-sugar-mills-baghpat-news-mrt561697847","type":"story","status":"publish","title_hn":"रमाला और बागपत शुगर मिल 31 अक्तूबर तक चलाने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रमाला और बागपत शुगर मिल 31 अक्तूबर तक चलाने की तैयारी
विज्ञापन

दीवाली के बाद शुरू होगी मलकपुर मिल में पेराई, बरसात के कारण कम हो गई गन्ने से रिकवरी
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले में अक्तूबर के अंत में बागपत और रमाला शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी हो गई है। जबकि मलकपुर चीनी मिल में दिवाली के बाद पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी है। मिल अधिकारियों का कहना है कि बरसात होने से गन्ने में रिकवरी घट गई है। जिससे मिल के पेराई सत्र को पीछे किया गया है। फिलहाल गन्ने की रिकवरी करीब आठ फीसदी आ रही है। जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती ने बताया कि जिले में बागपत व रमाला शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बरसात होने से गन्ने की रिकवरी कम हो गई है, जिसके चलते पेराई सत्र एक सप्ताह बाद शुरू किया जा रहा है।
तीन दिन पहले जारी होगा इंडेंट
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मिलों में पेराई सत्र शुरू होने से तीन दिन पहले किसानों का इंडेंट जारी कर पक्की पर्ची जारी की जाएगी। इस बारें में सभी कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रमाला में 6.78, बागपत में आठ फीसदी रिकवरी
जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती का कहना है कि बागपत शुगर मिल क्षेत्र में गन्ने की रिकवरी लगभग आठ फीसदी है। रमाला शुगर मिल के प्रबंधक डॉ. आरबी राम का कहना है कि बरसात होने से रिकवरी कम हो गई है। क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गन्ने की रिकवरी 6.78 आई है। यह काफी कम है।
सवा लाख किसान करते हैं आपूर्ति
जिले के एक लाख 24 हजार 132 किसान बागपत के अतिरिक्त मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, गाजियाबाद की 12 मिलों पर गन्ने की सप्लाई करते हैं। नया पेराई सत्र शुरू होने वाला है मगर अभी तक बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो पाया है। जिले की तीन मिलों पर ही किसानों का लगभग चार सौ करोड़ रुपये बकाया हैं।
मिल गन्ना आपूर्ति देय भुगतान शेष
मलकपुर 148.84 47826.76 17777.05 30049.71
बागपत 52.14 16763.57 13164.24 3599.33
रमाला 96.99 31387.27 25544.68 5822.59
नोट: सभी आंकड़े गन्ना विभाग से लिए गए हैं। ये 22 अक्तूबर तक के हैं। गन्ना आपूर्ति लाख क्विंटल और भुगतान, देय व अवशेष लाख रुपये में हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। जिले में अक्तूबर के अंत में बागपत और रमाला शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी हो गई है। जबकि मलकपुर चीनी मिल में दिवाली के बाद पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी है। मिल अधिकारियों का कहना है कि बरसात होने से गन्ने में रिकवरी घट गई है। जिससे मिल के पेराई सत्र को पीछे किया गया है। फिलहाल गन्ने की रिकवरी करीब आठ फीसदी आ रही है। जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती ने बताया कि जिले में बागपत व रमाला शुगर मिल में पेराई सत्र शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बरसात होने से गन्ने की रिकवरी कम हो गई है, जिसके चलते पेराई सत्र एक सप्ताह बाद शुरू किया जा रहा है।
तीन दिन पहले जारी होगा इंडेंट
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मिलों में पेराई सत्र शुरू होने से तीन दिन पहले किसानों का इंडेंट जारी कर पक्की पर्ची जारी की जाएगी। इस बारें में सभी कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रमाला में 6.78, बागपत में आठ फीसदी रिकवरी
जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती का कहना है कि बागपत शुगर मिल क्षेत्र में गन्ने की रिकवरी लगभग आठ फीसदी है। रमाला शुगर मिल के प्रबंधक डॉ. आरबी राम का कहना है कि बरसात होने से रिकवरी कम हो गई है। क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गन्ने की रिकवरी 6.78 आई है। यह काफी कम है।
सवा लाख किसान करते हैं आपूर्ति
जिले के एक लाख 24 हजार 132 किसान बागपत के अतिरिक्त मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, गाजियाबाद की 12 मिलों पर गन्ने की सप्लाई करते हैं। नया पेराई सत्र शुरू होने वाला है मगर अभी तक बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो पाया है। जिले की तीन मिलों पर ही किसानों का लगभग चार सौ करोड़ रुपये बकाया हैं।
मिल गन्ना आपूर्ति देय भुगतान शेष
मलकपुर 148.84 47826.76 17777.05 30049.71
बागपत 52.14 16763.57 13164.24 3599.33
रमाला 96.99 31387.27 25544.68 5822.59
नोट: सभी आंकड़े गन्ना विभाग से लिए गए हैं। ये 22 अक्तूबर तक के हैं। गन्ना आपूर्ति लाख क्विंटल और भुगतान, देय व अवशेष लाख रुपये में हैं।