{"_id":"6941b10a90358e4e580b930a","slug":"six-school-vehicles-were-sealed-for-not-meeting-fitness-requirements-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143598-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: फिटनेस नहीं मिलने पर स्कूलों के छह वाहन सील किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: फिटनेस नहीं मिलने पर स्कूलों के छह वाहन सील किए
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-14
बागपत। जिले में बिना फिटनेस के चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को छह से अधिक स्कूल वाहन को सील किया गया और उनपर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।
एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 27 स्कूलों में 78 से अधिक बसें ऐसी हैं जिनके पास न तो फिटनेस है न ही पंजीकरण करा रखा है। कई बार नोटिस देने के बाद संचालक ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया कि छपरौली के क्रिस्तु ज्योति स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ढिकाना, देव कृष्णा पब्लिक स्कूल खेकड़ा स्कूल बस के पास अभिलेख नहीं मिलने पर जुर्माना लगाकर सील कर दिए हैं। बताया कि अभी तक स्कूल बस पर 12 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और उनसे 68 हजार रुपये वसूले गए हैं।
Trending Videos
बागपत। जिले में बिना फिटनेस के चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को छह से अधिक स्कूल वाहन को सील किया गया और उनपर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।
एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 27 स्कूलों में 78 से अधिक बसें ऐसी हैं जिनके पास न तो फिटनेस है न ही पंजीकरण करा रखा है। कई बार नोटिस देने के बाद संचालक ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया कि छपरौली के क्रिस्तु ज्योति स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ढिकाना, देव कृष्णा पब्लिक स्कूल खेकड़ा स्कूल बस के पास अभिलेख नहीं मिलने पर जुर्माना लगाकर सील कर दिए हैं। बताया कि अभी तक स्कूल बस पर 12 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और उनसे 68 हजार रुपये वसूले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
