{"_id":"6941b0fbf559aed2cb094a88","slug":"there-are-no-female-doctors-here-anms-auxiliary-nurse-midwives-are-conducting-the-deliveries-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143602-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: यहां नहीं कोई महिला चिकित्सक, एएनएम करा रहीं प्रसव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: यहां नहीं कोई महिला चिकित्सक, एएनएम करा रहीं प्रसव
विज्ञापन
विज्ञापन
अमीनगर सराय। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ बुखार के मरीजों को दवाई देने तक सीमित रह गया है। यहां अन्य मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं है। केंद्र पर कोई महिला चिकित्सक भी तैनात नहीं है और प्रसव एएनएम करातीं हैं। यहां रात में इमरजेंसी की सुविधा तक नहीं है।
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. रोहित मोघा, फार्मासिस्ट सर्वेश कुमार, लैब टेक्नीशियन विजय कुमार, चौकीदार योगेश कुमार की तैनाती है। यहां रोजाना 70 से 80 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं। पीएचसी पर कस्बे से जुड़े गांव से भी मरीज आते हैं। मरीजों को चिकित्सक डॉ. रोहित मोघा मरीजों की जांच कर दवाई देते हैं। अस्पताल में चौकीदार ही मरीजों की पर्ची बनाने के साथ ही सुरक्षा भी करता है। इतना ही नहीं केंद्र में किसी भी महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स की तैनाती नहीं है। जब यहां प्रसव कराया जाता है तो एएनएम को बुलाया जाता है और एएनएम ही प्रसव करातीं हैं। ऐसे में महिलाओं को काफी परेशानी होती है।
महिला मरीजों को सही से उपचार तक नहीं मिल पा रहा है। केंद्र प्रभारी डॉ. रोहित मोघा ने बताया कि मरीजों को समय से दवाई दी जा रही है और जांच भी समय से होती है। प्रसव के लिए एएनएम को बुलाया जाता है।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सक व स्टाफ नर्स की तैनाती करनी चाहिए। - कविता, अमीनगर सराय
- यहां स्वास्थ्य सेवाएं पूरी नहीं मिल रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग को इमरजेंसी की सुविधा भी मरीजों के लिए करनी चाहिए। - जलिश, अमीनगर सराय
Trending Videos
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. रोहित मोघा, फार्मासिस्ट सर्वेश कुमार, लैब टेक्नीशियन विजय कुमार, चौकीदार योगेश कुमार की तैनाती है। यहां रोजाना 70 से 80 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं। पीएचसी पर कस्बे से जुड़े गांव से भी मरीज आते हैं। मरीजों को चिकित्सक डॉ. रोहित मोघा मरीजों की जांच कर दवाई देते हैं। अस्पताल में चौकीदार ही मरीजों की पर्ची बनाने के साथ ही सुरक्षा भी करता है। इतना ही नहीं केंद्र में किसी भी महिला चिकित्सक व स्टाफ नर्स की तैनाती नहीं है। जब यहां प्रसव कराया जाता है तो एएनएम को बुलाया जाता है और एएनएम ही प्रसव करातीं हैं। ऐसे में महिलाओं को काफी परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला मरीजों को सही से उपचार तक नहीं मिल पा रहा है। केंद्र प्रभारी डॉ. रोहित मोघा ने बताया कि मरीजों को समय से दवाई दी जा रही है और जांच भी समय से होती है। प्रसव के लिए एएनएम को बुलाया जाता है।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सक व स्टाफ नर्स की तैनाती करनी चाहिए। - कविता, अमीनगर सराय
- यहां स्वास्थ्य सेवाएं पूरी नहीं मिल रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग को इमरजेंसी की सुविधा भी मरीजों के लिए करनी चाहिए। - जलिश, अमीनगर सराय
