Baghpat News: थाने के मंदिर में गंगाजल लेकर कसम खिलाई, एक मिनट में निपटा एक साल का विवाद
जिस मामूली विवाद को सुलझाने में एक साल निकल गया वह थाने में आते ही एक मिनट में सुलझ गया। थाने के मंदिर में गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाते ही विवाद निपट गया।


विस्तार
बागपत जनपद में जिस विवाद को एक साल से नहीं निपटाया जा सका और देवर-भाभी के परिवारों में खींचतान बढ़ती चली गई। वह एक साल पुराना विवाद केवल एक मिनट में थाने के मंदिर में गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाते ही निपट गया। देवर और भाभी के परिवार ने मकान का आधा-आधा हिस्सा बांटने की बात कहकर समझौता लिखकर दिया। थाने में मौजूद एडीएम व सीओ ने उस समझौते को स्वीकार कर लिया।
काठा गांव में देवेंद्र और उसकी भाभी कमला के परिवार के बीच मकान के बंटवारे को लेकर करीब एक साल पहले विवाद शुरू हुआ था। इस विवाद को निपटाने के लिए कई बार परिवार की पंचायत हुई, लेकिन उसके बाद भी विवाद नहीं निपट सका। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत की गई तो उसके बाद भी मामला नहीं सुलझ सका।
मैं गंगाजल लेकर कहती हूं कि,,,बागपत कोतवाली स्थित मंदिर में गंगाजल लेकर अपनी बात रखती महिला- फोटो : BAGHPAT
बागपत थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस में एडीएम प्रतिपाल चौहान व सीओ देवेंद्र शर्मा पहुंचे थे। उनके सामने भी दोनों पक्ष पहुंच गए और वहां भी उनके बीच नोकझोंक हो गई। देवेंद्र ने कहा कि अगर उसकी भाभी मंदिर में कसम खाकर कहे कि उनके बीच पुराना कोई लेनदेन नहीं है और उसकी भाभी भविष्य में कोई विवाद नहीं करेगी तो वह आधा हिस्सा देने के लिए तैयार है।
जिसके बाद तुरंत ही गंगाजल मंगवाया गया और थाने के मंदिर में हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई। उन दोनों के बीच समझौता भी लिखवाया गया, जिसमें मंदिर में कसम खाने की बात भी लिखवाई गई। उस समझौते को अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया।
थाना समाधान दिवस में काठा गांव के दो पक्ष आए थे, जिनके बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। थाने के मंदिर में महिला ने गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई तो उनका विवाद निपट गया। दोनों परिवारों को आपसी प्रेमभाव से रहने के लिए कहा गया है और किसी तरह का विवाद करने पर कार्रवाई के लिए कहा है। -प्रतिपाल चौहान, एडीएम