{"_id":"633dcea83863e471731563f5","slug":"tractor-is-farmers-airplane-rajendra-panwar-baraut-news-mrt6083357137","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: राजेंद्र पंवार बोले- ट्रैक्टर है किसानों का हवाई जहाज, इसे से होता है घर का कामकाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: राजेंद्र पंवार बोले- ट्रैक्टर है किसानों का हवाई जहाज, इसे से होता है घर का कामकाज
अमर उजाला ब्यूरो, बागपत
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 06 Oct 2022 04:53 PM IST
सार
भाकियू अराजनैतिक संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव राजेंद्र पंवार का कहना है कि ट्रैक्टर किसानों का हवाई जहाज होता है।
विज्ञापन
जागोस गांव में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक संगठन के सदस्य व किसान
- फोटो : BARAUT
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार द्वारा ट्रैक्टर से सवारी ढोने पर रोक लगाए जाने सहित अन्य समस्याओं के विरोध में जागोस गांव में भाकियू अराजनैतिक संगठन की ओर से किसानों की बैठक हुई। इस बैठक में संगठन के पश्चिम उप्र महासचिव राजेंद्र पंवार ने कहा कि ट्रैक्टर किसानों का हवाई जहाज होता है।
Trending Videos
बुधवार को हुई बैठक में राजेंद्र पंवार ने कहा कि ट्रैक्टर पर ही सवार होकर किसान परिवार दुख-सुख में अपने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां पर शामिल होता है। ट्रैक्टर ही घर के कामकाज और सामान ढोने का काम करता है। प्रदेश सरकार ने ट्रैक्टर से सवारी ढोने पर प्रतिबंध लगाकर किसान विरोधी कदम उठाया है, जोकि बर्दास्त नहीं होगा। प्रदेश सरकार से लगाई गई रोक को जल्द से जल्द हटाए जाने की मांग की गई। चेतावनी दी कि यदि जल्द प्रदेश ने इस बात पर अमल नहीं किया तो गांव-गांव अभियान चलाकर देश व्यापी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला संगठन मंत्री संजीव दांगी ने मलकपुर चीनी मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान न करने, बड़ौत व छपरौली ब्लाक में बढ़ाई गई विद्युत दरों को वापस न लेने पर नाराजगी जताई और किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: Delhi Meerut Rapid: 147 दिन बाद दौड़ेगी देश की पहली रैपिड रेल, दुहाई डिपो में गुजरात से पहुंच चुके हैं दो रैक
अध्यक्षता तिलकराम ने और संचालन बसंत दांगी ने किया। मौके पर जिलाध्यक्ष नरेशपाल, गौतम पंवार, बड़ौत ब्लाक अध्यक्ष संजीव त्यागी, अंकित त्यागी, जयकुमार, रामभूल, मोनू त्यागी, पूर्व प्रधान राज, अनिल, बिटटू आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: श्रवण नक्षत्र के विशेष संयोग में विजयादशमी आज, पूजन के लिए 20 रुपये में मिला एक गन्ना