{"_id":"68c3325179b39ca4ea04c386","slug":"17-travellers-got-permission-to-go-to-kailash-mansarovar-via-nepal-bahraich-news-c-98-1-brp1009-136608-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नेपाल के रास्ते 17 यात्रियों को कैलाश मानसरोवर जाने की मिली अनुमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नेपाल के रास्ते 17 यात्रियों को कैलाश मानसरोवर जाने की मिली अनुमति
विज्ञापन

विज्ञापन
बहराइच। नेपाल के रास्ते कैलाश मानसरोवर जाने के लिए 17 यात्रियों को बृहस्पतिवार सीमा पार करने की इजाजत स्थानीय प्रशासन ने दी। यह इजाजत उन्हें पूर्व निर्धारित टिकट, वीजा के आधार पर मिली है।
यात्री सीमा पार करके नेपालगंज स्थित रांझा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से काठमांडू के लिए उड़ान भरी है। वहीं, बृहस्पतिवार को भी भारतीय नागरिकों को नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी गई। यही हाल नेपाल की ओर से भारत आने वाले लोगों का भी रहा।
नेपाल के कुछ नागरिक सीमा पर भारत आने के लिए पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें लौटा दिया। इस संबंध में एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि अभी नागरिकों को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। केवल उन भारतीयों को जो नेपाल में फंसे हैं, उन्हें ही आने दिया जा रहा है। इसके लिए भी उनके पास आधार होना अनिवार्य है।

Trending Videos
यात्री सीमा पार करके नेपालगंज स्थित रांझा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से काठमांडू के लिए उड़ान भरी है। वहीं, बृहस्पतिवार को भी भारतीय नागरिकों को नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी गई। यही हाल नेपाल की ओर से भारत आने वाले लोगों का भी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेपाल के कुछ नागरिक सीमा पर भारत आने के लिए पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें लौटा दिया। इस संबंध में एसएसबी कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि अभी नागरिकों को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। केवल उन भारतीयों को जो नेपाल में फंसे हैं, उन्हें ही आने दिया जा रहा है। इसके लिए भी उनके पास आधार होना अनिवार्य है।