{"_id":"6946f2c860a6f0e21b01c4e0","slug":"after-an-argument-the-wife-went-to-her-parents-house-and-the-husband-hanged-himself-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-141578-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: कहासुनी के बाद पत्नी गई मायके, पति ने फंदा लगा दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: कहासुनी के बाद पत्नी गई मायके, पति ने फंदा लगा दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। ग्राम छीटनपुरवा हरदी गौरा में शुक्रवार को एक युवक का आपसी संबंधों और विश्वास को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी बहन के साथ मायके चली गई तो क्षुब्ध होकर पति ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी छोटेलाल (27) और उसकी पत्नी रोशनी के बीच किसी और से बात करने के शक को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में काफी कहासुनी हुई। विवाद के बाद शुक्रवार को रोशनी अपने मायके मदनपुरवा चली गई। इससे क्षुब्ध छोटेलाल ने घर में टिनशेड पर लगे पाइप में फंदा लगा लिया।
परिवार के सदस्यों ने उसे देर रात फंदे पर लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हरदी थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
गांव निवासी छोटेलाल (27) और उसकी पत्नी रोशनी के बीच किसी और से बात करने के शक को लेकर शुक्रवार को विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में काफी कहासुनी हुई। विवाद के बाद शुक्रवार को रोशनी अपने मायके मदनपुरवा चली गई। इससे क्षुब्ध छोटेलाल ने घर में टिनशेड पर लगे पाइप में फंदा लगा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार के सदस्यों ने उसे देर रात फंदे पर लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। हरदी थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
