{"_id":"6946f550d01882f23200c485","slug":"elderly-man-dies-after-being-crushed-under-mixer-machine-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-141542-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: मिक्सर मशीन के नीचे दबकर वृद्ध की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: मिक्सर मशीन के नीचे दबकर वृद्ध की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जरवलरोड। ढलाई के लिए ले जाते समय शनिवार दोपहर मिक्सर मशीन के पलटने से उसके नीचे दबकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ-गोंडा मार्ग पर गोंडा-बहराइच की सीमा पर स्थित अलीनगर गांव के पास सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर के पीछे लगी मिक्सर मशीन का दाहिना पहिया अचानक निकल गया। इससे मिक्सर मशीन पलट गई और ट्रैक्टर के पीछे बैठे गोंडा के ग्राम गनवलिया मजरा बछलनपुरवा निवासी जमालू (60) उसी के नीचे दब गए।
आसपास के लोगों ने दौड़कर मिक्सर मशीन को हटाकर उन्हें नीचे से निकाला लेकिन तब तक जमालू की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक छत की ढलाई के काम के लिए जमालू मिक्सर मशीन किराए पर लेने गए थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
लखनऊ-गोंडा मार्ग पर गोंडा-बहराइच की सीमा पर स्थित अलीनगर गांव के पास सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर के पीछे लगी मिक्सर मशीन का दाहिना पहिया अचानक निकल गया। इससे मिक्सर मशीन पलट गई और ट्रैक्टर के पीछे बैठे गोंडा के ग्राम गनवलिया मजरा बछलनपुरवा निवासी जमालू (60) उसी के नीचे दब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने दौड़कर मिक्सर मशीन को हटाकर उन्हें नीचे से निकाला लेकिन तब तक जमालू की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक छत की ढलाई के काम के लिए जमालू मिक्सर मशीन किराए पर लेने गए थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
