बहराइच नाव हादसा: कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, एक महिला की मौत, 7 लापता.. 13 तैरकर निकले
कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। इस घटना में सात लोग लापता हैं।
विस्तार
कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। नाव पर सवार भरथापुर के ग्रामीण खैरटिया बाजार से खरीददारी करके लौट रहे थे। नाव में 22 ग्रामीण सवार थे, जिनमें से 13 लोग तैर कर सुरक्षित निकल आए है, जबकि एक महिला का शव मिला है। 7 अभी लापता हैं। एक महिला गंभीर रुप से जख्मी झाड़ियों में फंसी हुई मिली।
भरथापुर गांव घने जंगल और गेरुआ नदी के पार स्थित होने के चलते यहां के लोग लखीमपुर खीरी जनपद के खैरटियाबाजार से रोजमर्रा की खरीदारी के लिए नाव से आवागमन करते हैं। बुधवार को गांव के लोग दोपहर में नदी पार कर खैरटिया बाजार गए थे। सभी ग्रामीण खरीदारी कर शाम 5:30 बजे खैरटियाघाट से नाव पर सवार होकर भरथापुर गांव की ओर रवाना हुए। लेकिन नाव जब शाम 6 बजे के आसपास भरथापुर घाट पहुंचने वाली थी तभी दो सौ मीटर पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख पुकार मच गई। गांव के लोग दौड़े लेकिन अंधेरा होने के कारण सभी बेबस नजर आए नदी में बहाव भी तेज था।
लगभग आधे घंटे बाद नाव पर सवार लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार व हरिमोहन पुत्र रामकिशोर तैर कर घटनास्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर जंगल में किनारे पहुंचे। सभी ने किसी तरह घाट पर पहुंचकर चीख चिल्ला रहे एकत्रित ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सुरक्षित बचकर निकले लक्ष्मी नारायण ने फोन कर सुजौली पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नाव में 22 लोग सवार थे। एक बाइक और चार साइकिल भी लदी थी। लक्ष्मी नारायण ने बताया कि वह और तीन अन्य लोग सुरक्षित निकल आए हैं। नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल भी लापता है। इसके बाद गांव के लोगों ने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू किया।
उधर घटना की सूचना पाकर रात 9 बजे एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल और तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा और 13 लेखपालों की टीम भी गांव पहुंच गई। एसडीएम ने बताया कि और नौ लोगों के नदी के अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षित निकलने का पता चला है। साथ ही रामजेई (65) पत्नी मटरू का शव नदी से बरामद किया गया है। अभी 8 लोग लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
गेट खोलने से नदी में तेज हुआ बहाव
अधिकारियों की टीम मौके पर, आठ लोग हैं लापता : डीएम
यह है लापता लोगों की सूची
2-- शिवनंदन मौर्य पुत्र शालिगराम उम्र 50 वर्ष
3--सुमन पत्नी प्रमोद मौर्या उम्र 28 वर्ष
4--सोहनी पुत्री प्रमोद उम्र 5 वर्ष
5-- शिवम पुत्र रामनरेश मौर्य उम्र लगभग 9 वर्ष
6--मृतक रमजैया पत्नी अज्ञात निवासी भगगड़वा उम्र लगभग 60 वर्ष(शव मिल गया है)
7--रमजैया के 2 पोते उम्र 7 साल व 10 साल
8--शांति पत्नी पंचम की पुत्री 5 वर्ष की पुत्री 5 वर्ष
नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी मिली महिला, सीएचसी रवाना
घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर मंझरा बांध के निकट एक महिला बेहोशी की हालत में 12:30 बजे नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी मिली है। महिला बेहोश है अनुमान लगाया जा रहा है कि नाव पलटने के बाद उसने बचने के लिए तैरने की कोशिश की होगी और डूबते उतराते नदी के किनारे पहुंच गई होगी, लेकिन पानी अधिक पी जाने से बेहोश हो गई। महिला अभी जीवित है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है उसे उस पार खड़ी एंबुलेंस से तत्काल सीएचसी मिंहीपुरवा रवाना किया गया है। उप जिलाधिकारी रामदयाल ने बताया कि महिला का फोटो गांव भेज कर पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है। हालत नाजुक है लेकिन महिला अभी जीवित है।
....तो इसलिए हुआ नाव हादसा
भरथापुर गांव के निकट कच्चा घाट बना हुआ है। जहां कच्चा घाट है वहां से 200 मीटर पहले टापू था उस टापू पर लगा एक पेड़ इस बार हुई कटान में नदी में गिर गया था। ग्रामीणो ने पेड़ की डाल काट ली थी लेकिन पेड़ का ठूठ अभी भी नदी में ही पड़ा है। जलस्तर बढ़ने और पानी का तेज बहाव होने के साथ ही अंधेरा होने के कारण नाविक ध्यान नहीं दे पाए और नाव ठूँठ से टकराकर पलट गई।