सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Bahraich: Boat full of passengers capsizes in Kaudiyaala river, 22 missing; four swim to safety

बहराइच नाव हादसा: कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, एक महिला की मौत, 7 लापता.. 13 तैरकर निकले

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: आकाश द्विवेदी Updated Thu, 30 Oct 2025 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार

कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। इस घटना में सात लोग लापता हैं।

Bahraich: Boat full of passengers capsizes in Kaudiyaala river, 22 missing; four swim to safety
मौके पर जमा लोग। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। नाव पर सवार भरथापुर के ग्रामीण खैरटिया बाजार से खरीददारी करके लौट रहे थे। नाव में 22 ग्रामीण सवार थे, जिनमें से 13 लोग तैर कर सुरक्षित निकल आए है, जबकि एक महिला का शव मिला है। 7 अभी लापता हैं। एक महिला गंभीर रुप से जख्मी झाड़ियों में फंसी हुई मिली। 

भरथापुर गांव घने जंगल और गेरुआ नदी के पार स्थित होने के चलते यहां के लोग लखीमपुर खीरी जनपद के खैरटियाबाजार से रोजमर्रा की खरीदारी के लिए नाव से आवागमन करते हैं। बुधवार को गांव के लोग दोपहर में नदी पार कर खैरटिया बाजार गए थे। सभी ग्रामीण खरीदारी कर शाम 5:30 बजे खैरटियाघाट से नाव पर सवार होकर भरथापुर गांव की ओर रवाना हुए। लेकिन नाव जब शाम 6 बजे के आसपास भरथापुर घाट पहुंचने वाली थी तभी दो सौ मीटर पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख पुकार मच गई। गांव के लोग दौड़े लेकिन अंधेरा होने के कारण सभी बेबस नजर आए नदी में बहाव भी तेज था। 

विज्ञापन
विज्ञापन


लगभग आधे घंटे बाद नाव पर सवार लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार व हरिमोहन पुत्र रामकिशोर तैर कर घटनास्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर जंगल में किनारे पहुंचे। सभी ने किसी तरह घाट पर पहुंचकर चीख चिल्ला रहे एकत्रित ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सुरक्षित बचकर निकले लक्ष्मी नारायण ने फोन कर सुजौली पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नाव में 22 लोग सवार थे। एक बाइक और चार साइकिल भी लदी थी। लक्ष्मी नारायण ने बताया कि वह और तीन अन्य लोग सुरक्षित निकल आए हैं। नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल भी लापता है। इसके बाद गांव के लोगों ने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू किया।

उधर घटना की सूचना पाकर रात 9 बजे एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल और तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा और 13 लेखपालों की टीम भी गांव पहुंच गई। एसडीएम ने बताया कि और नौ लोगों के नदी के अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षित निकलने का पता चला है। साथ ही रामजेई (65) पत्नी मटरू का शव नदी से बरामद किया गया है। अभी 8 लोग लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

 

 

गेट खोलने से नदी में तेज हुआ बहाव

ग्रामीणों के मुताबिक चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले जाने से नदी में तेज बहाव बढ़ गया है, जो इस हादसे की मुख्य वजह बना। स्थानीय लोग अपने स्तर पर भी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन नदी का तेज बहाव और अंधेरा ग्रामीणों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है।


 

अधिकारियों की टीम मौके पर, आठ लोग हैं लापता : डीएम

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि उपजिलाधिकारी एसएसबी जवानों के साथ भरथापुर गांव पहुंच गए हैं। नाव में 22 लोग सवार थे। 13 सुरक्षित तैर कर बाहर निकल आए हैं। जबकि एक महिला का शव मिला है। अभी आठ लोग लापता हैं। उनकी खोजबीन की जा रही है। अंधेरा और नेटवर्क की समस्या से दिक्कत आ रही है।

यह है लापता लोगों की सूची

1- नाविक मिहिलाल यादव पुत्र स्वo पुतई उम्र 38 वर्ष
2-- शिवनंदन मौर्य पुत्र शालिगराम उम्र 50 वर्ष
3--सुमन पत्नी प्रमोद मौर्या उम्र 28 वर्ष
4--सोहनी पुत्री प्रमोद उम्र 5 वर्ष
5-- शिवम पुत्र रामनरेश मौर्य उम्र लगभग 9 वर्ष
6--मृतक रमजैया पत्नी अज्ञात निवासी भगगड़वा उम्र लगभग 60 वर्ष(शव मिल गया है)
7--रमजैया के 2 पोते उम्र 7 साल व 10 साल
8--शांति पत्नी पंचम की पुत्री 5 वर्ष की पुत्री 5 वर्ष
 

 नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी मिली महिला, सीएचसी रवाना

घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर मंझरा बांध के निकट एक महिला बेहोशी की हालत में 12:30 बजे नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी मिली है। महिला बेहोश है अनुमान लगाया जा रहा है कि नाव पलटने के बाद उसने बचने के लिए तैरने की कोशिश की होगी और डूबते उतराते नदी के किनारे पहुंच गई होगी, लेकिन पानी अधिक पी जाने से बेहोश हो गई। महिला अभी जीवित है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है उसे उस पार खड़ी एंबुलेंस से तत्काल सीएचसी मिंहीपुरवा रवाना किया गया है। उप जिलाधिकारी रामदयाल ने बताया कि महिला का फोटो गांव भेज कर पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है। हालत नाजुक है लेकिन महिला अभी जीवित है।

....तो इसलिए हुआ नाव हादसा

 भरथापुर गांव के निकट कच्चा घाट बना हुआ है।  जहां कच्चा घाट है वहां से 200 मीटर पहले टापू था उस टापू पर लगा एक पेड़ इस बार हुई कटान में नदी में गिर गया था। ग्रामीणो ने पेड़ की डाल काट ली थी लेकिन पेड़ का ठूठ अभी भी नदी में ही पड़ा है। जलस्तर बढ़ने और पानी का तेज बहाव होने के साथ ही अंधेरा होने के कारण नाविक ध्यान नहीं दे पाए और नाव ठूँठ से टकराकर पलट गई। 

मौके पर लगाई गई हैं 6 एंबुलेंस

 जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नदी के उस पार छह एंबुलेंस मौके पर लगाई गई हैं।  स्थानीय गोताखोर और एसएसबी के जवान लगे हुए हैं। गोंडा से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed