{"_id":"69615eb98b385f455601e200","slug":"bahraich-gladiators-beat-hunters-by-seven-runs-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142541-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: बहराइच ग्लेडिएटर ने सात रन से हंटर्स को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: बहराइच ग्लेडिएटर ने सात रन से हंटर्स को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:32 AM IST
विज्ञापन
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वर्गीय कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग का मुकाबला शुक्रवार को बेहद रोमांचक रहा। बहराइच ग्लेडिएटर ने बहराइच हंटर्स को सात रनों से हराकर जीत दर्ज की।
ग्लेडिएटर के कप्तान दिव्यांश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 22 ओवरों में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। आर्यन क्षितिज ने महज 38 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि वैभव सूरज ने 44 रन जोड़े। हंटर्स के कृष्णा सिंह और करन देव ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच हंटर्स की ओर से तुषार सोनी ने 56 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने के कारण टीम 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। शानदार प्रदर्शन के लिए आर्यन क्षितिज को मैन ऑफ द मैच, तुषार सोनी को बेस्ट स्ट्राइकर और करन देव को इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। अंपायरिंग आतिफ खान व अखिल अहमद ने और कमेंट्री आदिल जमीर ने सुनाई।
Trending Videos
ग्लेडिएटर के कप्तान दिव्यांश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 22 ओवरों में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। आर्यन क्षितिज ने महज 38 गेंदों में 68 रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि वैभव सूरज ने 44 रन जोड़े। हंटर्स के कृष्णा सिंह और करन देव ने दो-दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच हंटर्स की ओर से तुषार सोनी ने 56 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने के कारण टीम 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। शानदार प्रदर्शन के लिए आर्यन क्षितिज को मैन ऑफ द मैच, तुषार सोनी को बेस्ट स्ट्राइकर और करन देव को इमर्जिंग प्लेयर चुना गया। अंपायरिंग आतिफ खान व अखिल अहमद ने और कमेंट्री आदिल जमीर ने सुनाई।