{"_id":"6965490761ec0a5f140f8340","slug":"bahraich-nawab-registered-a-thrilling-victory-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142682-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: बहराइच नवाब ने दर्ज की रोमांचक जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: बहराइच नवाब ने दर्ज की रोमांचक जीत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी। -सं
विज्ञापन
बहराइच। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को स्वर्गीय कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में बहराइच नवाब ने बहराइच सुपर किंग्स को सात रनों से पराजित कर जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सैयद आसिफ किरमानी रहे, जबकि डीसीए सचिव इशरत महमूद खान और सुनील राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बहराइच सुपर किंग्स के कप्तान त्रिपुरेश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच नवाब की टीम ने निर्धारित 22 ओवरों में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए। शाद ने 73 रन, समर ने 35 रन और समर तिवारी ने 23 रनों की पारी खेली। सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठाकुर ने चार विकेट लिए, जबकि अभिषेक और दिव्यांशु को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच सुपर किंग्स की टीम 178 रन ही बना सकी। टीम के लिए ओम ठाकुर ने 71 और आयुष प्रताप सिंह ने 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।शानदार खेल के लिए सम्राट तिवारी को मैन ऑफ द मैच और समर आब्दी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
बहराइच सुपर किंग्स के कप्तान त्रिपुरेश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच नवाब की टीम ने निर्धारित 22 ओवरों में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए। शाद ने 73 रन, समर ने 35 रन और समर तिवारी ने 23 रनों की पारी खेली। सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठाकुर ने चार विकेट लिए, जबकि अभिषेक और दिव्यांशु को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच सुपर किंग्स की टीम 178 रन ही बना सकी। टीम के लिए ओम ठाकुर ने 71 और आयुष प्रताप सिंह ने 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।शानदार खेल के लिए सम्राट तिवारी को मैन ऑफ द मैच और समर आब्दी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।