{"_id":"6965471b505a773a3709cc5a","slug":"leopard-devoured-bull-in-rehua-mansoor-village-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-142724-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: रेहुआ मंसूर गांव में तेंदुए ने सांड़ को बनाया निवाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: रेहुआ मंसूर गांव में तेंदुए ने सांड़ को बनाया निवाला
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। रेहुआ मंसूर गांव में तेंदुए ने फिर दस्तक दे दी है। रविवार की देर रात तेंदुए ने गांव के पास एक सांड़ पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने सांड़ का क्षत-विक्षत शव देखा तो दहशत में आ गए।
वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मिले पगचिह्नों के आधार पर तेंदुए के हमले की पुष्टि की गई। रेंजर ने बताया कि पगचिह्न साफ तौर पर तेंदुए के हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि इलाके में उसकी आवाजाही बनी हुई है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीमों को तैनात कर कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। साथ ही ग्रामीणों को रात के समय अकेले बाहर न निकलने, मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की गई है।
तेंदुए की लगातार आमद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग रात में घरों से निकलने से बच रहे हैं और बच्चों व बुजुर्गों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने या सुरक्षित जंगल क्षेत्र में खदेड़ने की मांग की है। रेंजर का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर पिंजरा लगाने सहित अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। फिलहाल इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।
Trending Videos
वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मिले पगचिह्नों के आधार पर तेंदुए के हमले की पुष्टि की गई। रेंजर ने बताया कि पगचिह्न साफ तौर पर तेंदुए के हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि इलाके में उसकी आवाजाही बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीमों को तैनात कर कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। साथ ही ग्रामीणों को रात के समय अकेले बाहर न निकलने, मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधने और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की गई है।
तेंदुए की लगातार आमद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग रात में घरों से निकलने से बच रहे हैं और बच्चों व बुजुर्गों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने या सुरक्षित जंगल क्षेत्र में खदेड़ने की मांग की है। रेंजर का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर पिंजरा लगाने सहित अन्य कदम भी उठाए जाएंगे। फिलहाल इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।