{"_id":"69654533877ba71f67027567","slug":"wall-falls-on-student-in-school-death-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-142693-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: स्कूल में छात्र पर गिरी दीवार, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: स्कूल में छात्र पर गिरी दीवार, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
कैसरगंज के बदरौली में स्कूली छात्र की मौत के बाद जमा भीड़। -संवाद
विज्ञापन
कैसरगंज। ग्राम पंचायत बदरौली स्थित एक निजी विद्यालय में सोमवार को सीढ़ियों से छत पर जा रहे छात्र पर दीवार गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से विद्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा।
विद्यालय प्रबंधक ओंकार नाथ मौर्य ने बताया कि कक्षा आठ का छात्र अंश मिश्रा (15) अपनी कक्षा से निकलकर सीढ़ियों से छत पर जा रहा था। उसी बीच अचानक दीवार का एक हिस्सा टूटकर छात्र पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल छात्र को विद्यालय के स्टॉफ की ओर से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। छात्र की मौत से अन्य विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन मांगा है।
Trending Videos
विद्यालय प्रबंधक ओंकार नाथ मौर्य ने बताया कि कक्षा आठ का छात्र अंश मिश्रा (15) अपनी कक्षा से निकलकर सीढ़ियों से छत पर जा रहा था। उसी बीच अचानक दीवार का एक हिस्सा टूटकर छात्र पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल छात्र को विद्यालय के स्टॉफ की ओर से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। छात्र की मौत से अन्य विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन मांगा है।