{"_id":"6941a6b09ba2bbd7ef0860fb","slug":"ballia-criminal-shot-in-police-encounter-pistol-recovered-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-141322-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: पुलिस से मुठभेड़ में बलिया के बदमाश को लगी गोली, पिस्टल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: पुलिस से मुठभेड़ में बलिया के बदमाश को लगी गोली, पिस्टल बरामद
विज्ञापन
रामगांव के चिल्हरिया पुल के पास मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।
- फोटो : रामगांव के चिल्हरिया पुल के पास मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।
विज्ञापन
बहराइच। रामगांव इलाके में सोमवार रात बलिया के एक बदमाश का पुलिस टीम से आमना-सामना हो गया। नेपाल की ओर जा रहे बदमाश को पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बलिया जिले का मूल निवासी बदमाश लंबे समय से श्रावस्ती में ठिकाना बनाकर रह रहा था। रिसिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट और हमले की घटनाओं में भी उसकी तलाश जिले की पुलिस को थी। बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और लखनऊ से चोरी की गई एक केटीएम मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि जिले के रामगांव इलाके में बाहरी बदमाश के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह और रामगांव थानाध्यक्ष गुरुसेन सिंह को सजग किया गया था। एसओजी व पुलिस टीम सोमवार रात चिल्हरिया पुल के निकट वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक से नेपाल की ओर जाने वाले मार्ग पर आता दिखा।
पुलिस टीम को देखकर उसने बाइक मोड़कर पीछे भागने की कोशिश की तो टीम ने घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा पाकर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसकी पहचान अर्जुन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी हल्दी रामपुर थाना उभांव जनपद बलिया के रूप में हुई। अर्जुन ने बताया कि वह काफी समय से श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी रिसिया थाना क्षेत्र में हुई लूट और जानलेवा हमले के मामलों में भी वांछित था। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 17 मामले
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अर्जुन सिंह के खिलाफ जिले के रिसिया थाने में तीन एफआईआर दर्ज हैं। इसके अलावा श्रावस्ती जिले के भिनगा में सात, गोंडा के कौड़िया में तीन, बलिया के उभाव थाने में एक, बलरामपुर के कोतवाली नगर और ललिया थाने में एक-एक, लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है। इसमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि जिले के रामगांव इलाके में बाहरी बदमाश के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह और रामगांव थानाध्यक्ष गुरुसेन सिंह को सजग किया गया था। एसओजी व पुलिस टीम सोमवार रात चिल्हरिया पुल के निकट वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक से नेपाल की ओर जाने वाले मार्ग पर आता दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम को देखकर उसने बाइक मोड़कर पीछे भागने की कोशिश की तो टीम ने घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा पाकर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसकी पहचान अर्जुन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी हल्दी रामपुर थाना उभांव जनपद बलिया के रूप में हुई। अर्जुन ने बताया कि वह काफी समय से श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी रिसिया थाना क्षेत्र में हुई लूट और जानलेवा हमले के मामलों में भी वांछित था। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 17 मामले
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अर्जुन सिंह के खिलाफ जिले के रिसिया थाने में तीन एफआईआर दर्ज हैं। इसके अलावा श्रावस्ती जिले के भिनगा में सात, गोंडा के कौड़िया में तीन, बलिया के उभाव थाने में एक, बलरामपुर के कोतवाली नगर और ललिया थाने में एक-एक, लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है। इसमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
