{"_id":"68c9bc15d03c39649400925b","slug":"case-filed-against-aimim-state-president-for-making-objectionable-remarks-on-maharaja-suheldev-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-136866-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: महाराजा सुहेलदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: महाराजा सुहेलदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
बहराइच। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव को लुटेरा कहते हुए अपमानजनक टिप्पणी की थी। इससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। हिंदू रक्षा दल के जिला महामंत्री ने इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष पर कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराई है।
शहर के त्रिमुहानी रोड स्थित फिरोज बागवान के घर पर 14 सितंबर को बिना प्रशासनिक अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली शामिल हुए थे। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कथित रूप से यह बयान दिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार चैनलों पर वायरल हो गया, इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
हिंदू रक्षा दल के जिला महामंत्री तिलक राम मिश्र ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कोतवाली देहात थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया गया है कि शौकत अली की टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया और साथ ही फिरोज बागवान ने भी इस विवादित कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग कर माहौल खराब करने की भूमिका निभाई।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शहर के त्रिमुहानी रोड स्थित फिरोज बागवान के घर पर 14 सितंबर को बिना प्रशासनिक अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली शामिल हुए थे। इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कथित रूप से यह बयान दिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया और स्थानीय समाचार चैनलों पर वायरल हो गया, इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू रक्षा दल के जिला महामंत्री तिलक राम मिश्र ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कोतवाली देहात थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया गया है कि शौकत अली की टिप्पणी से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया और साथ ही फिरोज बागवान ने भी इस विवादित कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग कर माहौल खराब करने की भूमिका निभाई।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।