{"_id":"68c9beb9dd6969bc470e92f8","slug":"crops-fell-due-to-heavy-rain-waterlogging-increased-problems-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-136832-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: तेज बारिश से फसलें गिरीं, जलभराव से बढ़ीं मुश्किलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: तेज बारिश से फसलें गिरीं, जलभराव से बढ़ीं मुश्किलें
विज्ञापन

बहराइच मेडिकल कालेज के महिला विंग में बारिश के बाद हुआ जलभराव व पानी में तैरता बोर्ड।
- फोटो : बहराइच मेडिकल कालेज के महिला विंग में बारिश के बाद हुआ जलभराव व पानी में तैरता बोर्ड।
विज्ञापन
बहराइच। मंगलवार भोर में तराई क्षेत्र में अचानक मौसम बदलने के बाद मूसलाधार बारिश हुई। इससे फसलें गिर गईं और जगह-जगह जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 42 मिमी वर्षा दर्ज की गई। नगर में जलभराव की स्थिति गंभीर है। मेडिकल कॉलेज की महिला विंग, इंदिरा गांधी स्टेडियम के सामने, घसियारीपुरा, बक्शीपुरा, नई बस्ती, चांदपुरा, सलारगंज और तिकोनी बाग में पानी घुटनों तक भर गया। दरगाह रोड पर कैलाश होटल के सामने भी लोगों को जलभराव के बीच से गुजरना पड़ा। किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनय सक्सेना के आवास और कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में भी पानी घुस गया, जिससे छात्राओं को भारी कठिनाई हुई।
किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि कॉलेज के परिसर में एक कच्चा नाला है, जिससे बारिश के पानी का बहाव कॉलेज में पहुंचता है। रिसिया नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। नरसिंहडीहा से उतमापुर, विशुनापुर और भगतापुर गांव के मार्गों पर जलभराव से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हुआ। रेलवे अंडरपास में भी पानी भर गया।
सड़क कटने और मकान गिरने का खतरा
ग्राम गुरगुजपुरवा में सड़क कटने के कारण दो ग्रामीणों के घर गिरने का खतरा है। करीब 12 गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों की उपेक्षा पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि तुरंत राहत नहीं मिली तो वे जिला मुख्यालय में धरना देंगे।
दो साल पहले कटा मार्ग, अब तक मरम्मत नहीं
मटेरा क्षेत्र का ऋषिनगर-गुरगुज मुख्य मार्ग दो साल पहले तेज बारिश से कट गया था और अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। लगातार हुई बारिश के कारण मार्ग और अधिक बदहाल हो गया है।
-- -- -
बांध कटने की आशंका, आवागमन प्रभावित
भगवानपुर। किसानगंज गांव के निकट बेलहा-बेहरौली बांध पर बनी सड़क लगातार बारिश के कारण कटने की कगार पर है। यह सड़क लगभग 28 गांवों को जोड़ती है। कोढ़वा निवासी आशीष कुमार मिश्रा और स्थानीय दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि सड़क में बड़े गड्ढे बन गए हैं और चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। यदि प्रशासन तुरंत कार्रवाई नहीं करता है, तो बड़े हादसे की आशंका है।

किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि कॉलेज के परिसर में एक कच्चा नाला है, जिससे बारिश के पानी का बहाव कॉलेज में पहुंचता है। रिसिया नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा। नरसिंहडीहा से उतमापुर, विशुनापुर और भगतापुर गांव के मार्गों पर जलभराव से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हुआ। रेलवे अंडरपास में भी पानी भर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क कटने और मकान गिरने का खतरा
ग्राम गुरगुजपुरवा में सड़क कटने के कारण दो ग्रामीणों के घर गिरने का खतरा है। करीब 12 गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों की उपेक्षा पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि तुरंत राहत नहीं मिली तो वे जिला मुख्यालय में धरना देंगे।
दो साल पहले कटा मार्ग, अब तक मरम्मत नहीं
मटेरा क्षेत्र का ऋषिनगर-गुरगुज मुख्य मार्ग दो साल पहले तेज बारिश से कट गया था और अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। लगातार हुई बारिश के कारण मार्ग और अधिक बदहाल हो गया है।
बांध कटने की आशंका, आवागमन प्रभावित
भगवानपुर। किसानगंज गांव के निकट बेलहा-बेहरौली बांध पर बनी सड़क लगातार बारिश के कारण कटने की कगार पर है। यह सड़क लगभग 28 गांवों को जोड़ती है। कोढ़वा निवासी आशीष कुमार मिश्रा और स्थानीय दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि सड़क में बड़े गड्ढे बन गए हैं और चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। यदि प्रशासन तुरंत कार्रवाई नहीं करता है, तो बड़े हादसे की आशंका है।