{"_id":"68c9bd7189db534bc805868f","slug":"custom-office-started-in-nepal-movement-of-vehicles-is-easy-market-is-back-in-full-swing-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-136859-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नेपाल में कस्टम कार्यालय शुरू, वाहनों का आवागमन सुगम, बाजार में लौटी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नेपाल में कस्टम कार्यालय शुरू, वाहनों का आवागमन सुगम, बाजार में लौटी रौनक
विज्ञापन

रुपईडीहा बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे नेपाल नागरिक।
- फोटो : रुपईडीहा बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे नेपाल नागरिक।
विज्ञापन
रुपईडीहा। नेपाल के जमुनहा, बांके स्थित कस्टम कार्यालय पर हाल ही में हुई आगजनी और तोड़फोड़ के बाद उपजे संकट से व्यापार पर जो असर पड़ा था, वह अब धीरे-धीरे समाप्त होता नजर आ रहा है। कस्टम कार्यालय का संचालन दोबारा शुरू हो गया है। प्रवेश शुल्क जमा कर नेपाल में भारतीय वाहनों का आवागमन सुगम हो गया है। इससे सीमावर्ती बाजार में दशई पर्व से पहले रौनक लौट आई है।
बारिश के बावजूद रुपईडीहा बाजार में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नेपाली मजदूर वतन लौट रहे हैं, वहीं नेपालगंज से बड़ी संख्या में ग्राहक भारतीय सीमा पर खरीददारी के लिए आ रहे हैं। इससे स्थानीय बाजार गुलजार हो उठा है और व्यापार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहीम, देवी प्रसाद मदेशिया, सुभाष जैन, निर्मल अग्रवाल और विपिन अग्रवाल ने बताया कि यदि त्योहार का समय न होता तो सामान्य स्थिति लौटने में और समय लग सकता था, लेकिन दशई पर्व की वजह से अब बाजार में लगभग 80 लाख रुपये तक का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्राहक दैनिक उपयोग की वस्तुएं, कपड़े और अन्य जरूरी सामान बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं।
कर्मचारियों को मिलता है अतिरिक्त वेतन
नेपाल सरकार दशई पर्व पर अपने कर्मचारियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन भी देती है। यही वजह है कि पर्व से पहले सीमावर्ती इलाकों के बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

बारिश के बावजूद रुपईडीहा बाजार में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नेपाली मजदूर वतन लौट रहे हैं, वहीं नेपालगंज से बड़ी संख्या में ग्राहक भारतीय सीमा पर खरीददारी के लिए आ रहे हैं। इससे स्थानीय बाजार गुलजार हो उठा है और व्यापार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहीम, देवी प्रसाद मदेशिया, सुभाष जैन, निर्मल अग्रवाल और विपिन अग्रवाल ने बताया कि यदि त्योहार का समय न होता तो सामान्य स्थिति लौटने में और समय लग सकता था, लेकिन दशई पर्व की वजह से अब बाजार में लगभग 80 लाख रुपये तक का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्राहक दैनिक उपयोग की वस्तुएं, कपड़े और अन्य जरूरी सामान बड़ी मात्रा में खरीद रहे हैं।
कर्मचारियों को मिलता है अतिरिक्त वेतन
नेपाल सरकार दशई पर्व पर अपने कर्मचारियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन भी देती है। यही वजह है कि पर्व से पहले सीमावर्ती इलाकों के बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।