सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Demand for citizenship from Nepali daughters-in-law increases difficulty

Bahraich News: नेपाली बहुओं से नागरिकता की मांग ने बढ़ाई मुश्किल

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Mon, 26 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
Demand for citizenship from Nepali daughters-in-law increases difficulty
विज्ञापन
बहराइच। जिंदगी की चौथी दहलीज पर खड़ी वे महिलाएं, जिन्होंने आधी सदी पहले सरहद पार कर अपना घर बसाया, आज पहचान के सवाल में घिर गई हैं। मायके में कोई नहीं, दस्तावेजों का सहारा भी नहीं, ऐसे में नागरिकता प्रमाणपत्र कहां से लाया जाए, यह सवाल अब प्रशासन के सामने भी चुनौती बन गया है।
Trending Videos


एसआईआर के तहत नेपाली बहुओं से नागरिकता प्रमाणपत्र की मांग ने न सिर्फ परिवारों की नींद उड़ा दी है, बल्कि दशकों से बसे जीवन को संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




नेपाल के छिन्छू गांव निवासी शांति देवी की कहानी इस पीड़ा की सबसे सशक्त मिसाल है। 1950 के दशक में नवाबगंज में विवाह कर आईं शांति देवी का यहां भरा-पूरा परिवार है। भारत में ही उनका जीवन, परिवार और पहचान बनी, लेकिन वर्ष 2018 में नेपाल में आए भीषण भूकंप ने उनका मायका पूरी तरह उजाड़ दिया।

आज वहां न घर है, न कोई परिजन और न ही वे दस्तावेज़, जिनके आधार पर अब उनसे नागरिकता प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है।


यह समस्या सिर्फ शांति देवी तक ही सीमित नहीं है। सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐसी सैकड़ों महिलाएं हैं, जो दशकों से भारत में रह रही हैं, जिनके बच्चे, पोते-पोतियां यहीं जन्मे और पले-बढ़े, लेकिन अब उनसे यह पूछा जा रहा है कि वे अपनी नागरिकता साबित करें। परिजन असमंजस में हैं कि जब मायका ही अस्तित्व में नहीं, तो प्रमाणपत्र आखिर कहां से लाया जाए।


वहीं इस एसआईआर मामलों में सुनवाई कर रहे खंड विकास अधिकारी नवाबगंज डॉ. राहुल पांडेय का कहना है कि बिना नागरिकता प्रमाणपत्र के नागरिक मानना संभव नहीं है। यही समस्या मिहींपुरवा, रुपईडीहा और बिछिया के साथ जिले के अन्य स्थानों पर आ रही है।

एसआईआर नोटिस की सुनवाई करने वाले अधिकारी यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि समस्या जटिल है और इसका कोई तात्कालिक समाधान उनके पास नहीं है। फिलहाल मामला उच्च अधिकारियों को भेजे जाने और मार्गदर्शन के इंतजार तक सीमित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed