{"_id":"69766fc839658605a505439f","slug":"voters-day-celebrated-with-enthusiasm-bahraich-news-c-98-1-slko1007-143417-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: हर्षोल्लास के साथ मनाया मतदाता दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: हर्षोल्लास के साथ मनाया मतदाता दिवस
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:02 AM IST
विज्ञापन
रिसिया में रविवार को मतदाता दिवस पर शपथ लेते छात्र-छात्राएं। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। निर्वाचक नामावलियों में नाम शामिल कराने के उद्देश्य से रविवार को पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया।
शहर के कपूरथला परिसर स्थित ऑडिटोरियम में रविवार को एडीएम अमित कुमार की देखरेख में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाकर किया गया। एडीएम ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत विश्व में लोकतंत्र की पहचान के रूप में जाना जाता है, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया के बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं मतदाता जागरूकता से जुड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दो-दो बीएलओ और एक-एक सुपरवाइजर को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम सदर पूजा यादव, एसडीएम न्यायिक नानपारा अमिता यादव, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मटेरा लालधर यादव सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-- -- -- -- --
मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
रिसिया। नगर स्थित गायत्री पीजी कॉलेज के परिसर में रविवार को एनएसएस के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेशचंद्र श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो. दिव्य दर्शन तिवारी ने कहा कि मतदान से लोकतंत्र सशक्त होता है, इसलिए मतदान अवश्य करे। कार्यक्रम में डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर दयाराम यादव, डॉ. मिथलेश कुमार चौधरी, डॉ. पवन कुमार वर्मा, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. भावना, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रिकेश्वर प्रसाद, उमेश वर्मा, डेविट पांडेय, शिवम टंडन, आशीष कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Trending Videos
शहर के कपूरथला परिसर स्थित ऑडिटोरियम में रविवार को एडीएम अमित कुमार की देखरेख में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाकर किया गया। एडीएम ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत विश्व में लोकतंत्र की पहचान के रूप में जाना जाता है, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया के बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं मतदाता जागरूकता से जुड़ी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दो-दो बीएलओ और एक-एक सुपरवाइजर को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम सदर पूजा यादव, एसडीएम न्यायिक नानपारा अमिता यादव, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मटेरा लालधर यादव सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मतदाता दिवस पर छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
रिसिया। नगर स्थित गायत्री पीजी कॉलेज के परिसर में रविवार को एनएसएस के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेशचंद्र श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो. दिव्य दर्शन तिवारी ने कहा कि मतदान से लोकतंत्र सशक्त होता है, इसलिए मतदान अवश्य करे। कार्यक्रम में डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, प्रोफेसर दयाराम यादव, डॉ. मिथलेश कुमार चौधरी, डॉ. पवन कुमार वर्मा, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. भावना, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रिकेश्वर प्रसाद, उमेश वर्मा, डेविट पांडेय, शिवम टंडन, आशीष कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
