{"_id":"69766d9b984ffc763a03c398","slug":"ssb-alert-on-india-nepal-border-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-143409-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
नेपाल सीमा पर रविवार को चेकिंग करते एसएसबी के जवान। -संवाद
विज्ञापन
रुपईडीहा। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसबी की 42वीं वाहिनी ने सीमा क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए जांच अभियान को और सघन कर दिया है। हर आने-जाने वाले नागरिक की गहन छानबीन की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। सीमा पर डॉग स्क्वायड, सीसीटीवी कैमरे और अत्याधुनिक स्कैनर की मदद से रविवार को सघन जांच की गई।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 50 हजार नागरिक रुपईडीहा बीओपी के माध्यम से भारत–नेपाल सीमा पार करते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीपी पर भी विशेष जांच इकाई तैनात की गई है।
रुपईडीहा बीओपी पर तैनात इंस्पेक्टर ऋतुराज के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर आने-जाने वाले नागरिक पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनी रहे। नो-मेंस लैंड क्षेत्र में भी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त हो रही है।
तिरंगा गेट से सजा कश्यप ऋषि चौराहा बना आकर्षण का केंद्र
सीमावर्ती क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के उत्साह को और भव्य बनाने के लिए आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य की पहल पर स्टेशन रोड स्थित कश्यप ऋषि चौराहे को आकर्षक तिरंगा से सजाया गया है। तिरंगे से सजा यह चौराहा न सिर्फ देशभक्ति का संदेश दे रहा है, बल्कि नेपाली नागरिकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।
Trending Videos
एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। सीमा पर डॉग स्क्वायड, सीसीटीवी कैमरे और अत्याधुनिक स्कैनर की मदद से रविवार को सघन जांच की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लगभग 50 हजार नागरिक रुपईडीहा बीओपी के माध्यम से भारत–नेपाल सीमा पार करते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीपी पर भी विशेष जांच इकाई तैनात की गई है।
रुपईडीहा बीओपी पर तैनात इंस्पेक्टर ऋतुराज के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर आने-जाने वाले नागरिक पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनी रहे। नो-मेंस लैंड क्षेत्र में भी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त हो रही है।
तिरंगा गेट से सजा कश्यप ऋषि चौराहा बना आकर्षण का केंद्र
सीमावर्ती क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के उत्साह को और भव्य बनाने के लिए आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य की पहल पर स्टेशन रोड स्थित कश्यप ऋषि चौराहे को आकर्षक तिरंगा से सजाया गया है। तिरंगे से सजा यह चौराहा न सिर्फ देशभक्ति का संदेश दे रहा है, बल्कि नेपाली नागरिकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।
