{"_id":"696693e8edac8ff3a201cfd4","slug":"elephants-wreak-havoc-in-amba-village-trampling-crops-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-142746-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: आंबा गांव में हाथियों का उत्पात, रौंदी फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: आंबा गांव में हाथियों का उत्पात, रौंदी फसल
विज्ञापन
विज्ञापन
बिछिया। कतर्नियाघाट रेंज के आंबा गांव में सोमवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों के खेत में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। गेरुआ नदी पार कर आए हाथियों के अलग-अलग झुंडों ने सोलर फेंसिंग तोड़ते हुए खेतों में घुसकर गन्ना, गेहूं और मसूर की फसल नष्ट कर दी।
हाथियों का पहला झुंड आंबा कांटा के निकट किसान शत्रोहन की सोलर फेंसिंग तोड़कर खेत में घुसा। हाथियों ने लगभग एक बीघा गन्ना साफ कर दिया। इसके बाद दूसरा झुंड गांव में घुसा और चेतराम के खेत में खड़ी गेहूं की फसल रौंद दी। तीसरे समूह ने किसान मनोज अग्रवाल की गेहूं व मसूर तथा शाकिर अली की लगभग एक-एक बीघा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया।
गांव निवासी चेतराम और शत्रोहन ने बताया कि हाथी चिंघाड़ते हुए फसल खाते रहे। मौके पर पहुंची गजमित्रों की टीम करीब तीन घंटे तक हांका लगाती रही। मेगाफोन के जरिये ग्रामीणों को सतर्क किया। वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि गजमित्रों और वन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार रात्रि गश्त की जा रही है। उन्होंने किसानों से सतर्क रहने व किसी भी विकट स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।
Trending Videos
हाथियों का पहला झुंड आंबा कांटा के निकट किसान शत्रोहन की सोलर फेंसिंग तोड़कर खेत में घुसा। हाथियों ने लगभग एक बीघा गन्ना साफ कर दिया। इसके बाद दूसरा झुंड गांव में घुसा और चेतराम के खेत में खड़ी गेहूं की फसल रौंद दी। तीसरे समूह ने किसान मनोज अग्रवाल की गेहूं व मसूर तथा शाकिर अली की लगभग एक-एक बीघा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव निवासी चेतराम और शत्रोहन ने बताया कि हाथी चिंघाड़ते हुए फसल खाते रहे। मौके पर पहुंची गजमित्रों की टीम करीब तीन घंटे तक हांका लगाती रही। मेगाफोन के जरिये ग्रामीणों को सतर्क किया। वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि गजमित्रों और वन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार रात्रि गश्त की जा रही है। उन्होंने किसानों से सतर्क रहने व किसी भी विकट स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।