{"_id":"6966944f22f8e1b30108d754","slug":"woman-dies-in-accident-husband-and-son-injured-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-142759-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: हादसे में महिला की मौत, पति व पुत्र घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: हादसे में महिला की मौत, पति व पुत्र घायल
विज्ञापन
हादसे में महिला की मौत के बाद जमा भीड़।
- फोटो : हादसे में महिला की मौत के बाद जमा भीड़।
विज्ञापन
रिसिया। आसाम रोड स्थित जटेसर चौराहे के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और चार साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सायल पति व पुत्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाकर भर्ती कराया है।
ग्राम हुसैनपुर मृदंगी निवासी राजेश अपनी पत्नी आशा और चार वर्षीय पुत्र शिवांश के साथ मंगलवार को बाइक से बहराइच की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक जटेसर चौराहे पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति राजेश और पुत्र शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए रिसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को रिसिया मोड़ चौकी के पास पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
ग्राम हुसैनपुर मृदंगी निवासी राजेश अपनी पत्नी आशा और चार वर्षीय पुत्र शिवांश के साथ मंगलवार को बाइक से बहराइच की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक जटेसर चौराहे पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति राजेश और पुत्र शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए रिसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को रिसिया मोड़ चौकी के पास पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।