{"_id":"6952d723a1af707b26049e5a","slug":"ishrat-mahmood-khan-cricket-club-won-bahraich-news-c-98-1-slko1009-141973-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
शिवपुर में क्रिकेट मैच में बैटिंग करता खिलाड़ी। -संवा
विज्ञापन
शिवपुर। राम प्यारे शिव शंकर काॅलेज में सोमवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब और करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। इसमें इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब की जीत हुई।
टॉस जीतकर करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम की ओर से निवेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों का योगदान दिया। करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब की तरफ से देवाशीष राय और मृदुल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 18.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से देवाशीष राय ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रही। देवेंद्र शुक्ला, शाहज़ेब खान और अंकित पांडेय ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अच्छे ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अंकित पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका अकील अहमद और आतिफ खान ने निभाई, जबकि आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान, अनीत बाजपेई, चंदन, सुखदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
टॉस जीतकर करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम की ओर से निवेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों का योगदान दिया। करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब की तरफ से देवाशीष राय और मृदुल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 18.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से देवाशीष राय ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। इशरत महमूद खान क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी काफी प्रभावशाली रही। देवेंद्र शुक्ला, शाहज़ेब खान और अंकित पांडेय ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अच्छे ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अंकित पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका अकील अहमद और आतिफ खान ने निभाई, जबकि आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान, अनीत बाजपेई, चंदन, सुखदेव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
