{"_id":"6952d5a774dd965c540a69eb","slug":"truck-loaded-with-sugarcane-broke-down-on-the-middle-bridge-jammed-for-hours-bahraich-news-c-98-1-slko1009-141990-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: बीच पुल पर खराब हुआ गन्ना लदा ट्रक, घंटों लगा रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: बीच पुल पर खराब हुआ गन्ना लदा ट्रक, घंटों लगा रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
बहराइच-लखनऊ हाईवे स्थित संजय सेतु पर लगा जाम। - स्रोत : स्थानीय लोग
विज्ञापन
जरवलरोड। लखनऊ–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संजय सेतु पर सोमवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब गन्ना लदा एक ट्रक पुल के बीचो-बीच अचानक खराब हो गया। इससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई।
सोमवार शाम करीब 5.45 बजे बाराबंकी की ओर जा रहा गन्ना लदा ट्रक संजय सेतु के बीच पहुंचते ही बंद हो गया। ट्रक के खराब होते ही जरवलरोड से बाराबंकी की दिशा में करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए, जिनमें निजी वाहन, बसें और एंबुलेंस भी शामिल रहीं।
जाम की सूचना मिलते ही जरवलरोड और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारु कराने का प्रयास शुरू किया। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खराब ट्रक को ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही ट्रक को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। पुलिस लगातार जाम खुलवाने में जुटी रही।
Trending Videos
सोमवार शाम करीब 5.45 बजे बाराबंकी की ओर जा रहा गन्ना लदा ट्रक संजय सेतु के बीच पहुंचते ही बंद हो गया। ट्रक के खराब होते ही जरवलरोड से बाराबंकी की दिशा में करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए, जिनमें निजी वाहन, बसें और एंबुलेंस भी शामिल रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम की सूचना मिलते ही जरवलरोड और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारु कराने का प्रयास शुरू किया। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खराब ट्रक को ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही ट्रक को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया जाएगा। पुलिस लगातार जाम खुलवाने में जुटी रही।
