{"_id":"694ae81aad64c4eb5603485b","slug":"lakhs-cheated-from-a-businessman-disguised-as-a-policeman-bahraich-news-c-98-1-slko1009-141737-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: पुलिस का भेष बना व्यापारी से लाखों ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: पुलिस का भेष बना व्यापारी से लाखों ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Wed, 24 Dec 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच / शिवपुर। थाना नानपारा क्षेत्र में सोमवार को धोखाधड़ी का मामला सामने आया। गौरव बैटरी सर्विस के मालिक गौरव साहू ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उनकी दुकान पर एक व्यक्ति पुलिस के भेष में आया। उसने कहा कि थाने में पुरानी बैटरी रखी है, जिसे वह खरीद सकते हैं। पुरानी बैटरी की कीमत लगभग 25,000 रुपए बताई गई, जिसमें से 21,000 रुपये नकद दिए गए।
व्यक्ति ने स्टाफ के अभित, लाडली वर्मा और दीपक को बैटरी लेने थाने भेज दिया, लेकिन थाने पहुंचने के बाद वह व्यक्ति अचानक नदारद हो गया और वहां कोई लड़का भी नहीं मिला। बाद में जब खोजबीन की गई तो पता चला कि यह व्यक्ति और लड़का दोनों ही मौजूद नहीं थे।
व्यापारी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। गौरव साहू ने कोतवाल नानपारा को प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुप सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
व्यक्ति ने स्टाफ के अभित, लाडली वर्मा और दीपक को बैटरी लेने थाने भेज दिया, लेकिन थाने पहुंचने के बाद वह व्यक्ति अचानक नदारद हो गया और वहां कोई लड़का भी नहीं मिला। बाद में जब खोजबीन की गई तो पता चला कि यह व्यक्ति और लड़का दोनों ही मौजूद नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। गौरव साहू ने कोतवाल नानपारा को प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुप सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
