{"_id":"6889dec50302e8156b0b2657","slug":"leopard-attacked-young-man-going-field-farmer-saved-life-struggling-two-minutes-he-suffered-serious-injuries-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: खेत जा रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, दो घंटे संघर्ष कर बची जान, हाथों में हुए गहरे जख्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: खेत जा रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, दो घंटे संघर्ष कर बची जान, हाथों में हुए गहरे जख्म
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 30 Jul 2025 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच के कतर्नियाघाट क्षेत्र में खेत जा रहे अधेड़ रमेश (40) पर मादा तेंदुए और उसके दो शावकों ने हमला कर दिया। किसान ने लगभग दो मिनट तक बहादुरी से मुक़ाबला किया और तेंदुए को भगाया। इस दौरान दोनों हाथों में चोटे आ गई हैं।

हमले में घायल हुआ किसान।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीकोट के जमुनिहा गांव में बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे गन्ने के खेत में काम करने जा रहे रमेश (40) पुत्र रतिराम पर अचानक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों सहित हमला कर दिया। टकराव के दौरान किसान ने लगभग दो मिनट तक शोर मचाकर और संघर्ष करके अपनी जान बचाई।

Trending Videos
रमेश की दोनों हाथों पर पंजों से गहरे जख्म आए। उन्होंने शोर मचाकर आसपास काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को भगाया। घटना के बाद किसान को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी सुजौली भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- Lucknow: दोस्तों के साथ शराब पीने गए ट्रैक्टर चालक की हत्या, घर में खून से लथपथ हालत में मिला शव
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी रेंजर दीपक मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी, पेट्रोलिंग बढ़ाई और सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़े- पड़ताल में खुलासा : निजी एंबुलेंस वसूल रहीं फ्लाइट से महंगा किराया, मरीजों की दलाली का चल रहा सिंडिकेट
क्षेत्र में भय का माहौल, शावकों के पगचिन्ह मिले खेत में
घटनास्थल पर मादा तेंदुए और उसके शावकों के पगचिह्न मौजूद है। जिसे दिखाते हुए घायल किसान के भतीजे व पूर्व प्रधान पुत्र कट्टर सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ और उसके शावकों की गतिविधियां पिछले कई दिनों से खेतों में देखी जा रही थीं। जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को देते हुए तेंदुए से सुरक्षा की मांग की है।