{"_id":"6969301147ad80419604bf1d","slug":"mock-drill-of-disaster-control-in-medical-college-bahraich-news-c-98-1-slko1007-142846-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में आपदा नियंत्रण की हुई मॉकड्रिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में आपदा नियंत्रण की हुई मॉकड्रिल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
बहराइच के मेडिकल कॉलेज में मॉकडि्रल अभ्यास के दौरान जानकारी देते जवान। - स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बहराइच। बहराइच: महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को आपदा नियंत्रण केंद्र द्वारा मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को आपदा की स्थिति में बचाव और नियंत्रण के तरीकों के प्रति जागरूक किया।
मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य वास्तविक आपदा आने पर त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना और चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित करना था। एनडीआरएफ की टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए, जिसका अस्पतालकर्मियों ने सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।
प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में ऐसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम से अभिजीत यादव, पिंटू कुमार, विजय बहादुर और सर्वेश यादव मौजूद रहे। साथ ही मेडिकल कॉलेज से सीएमएस डॉ. एमएमएम. त्रिपाठी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य वास्तविक आपदा आने पर त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना और चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित करना था। एनडीआरएफ की टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए, जिसका अस्पतालकर्मियों ने सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में ऐसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम से अभिजीत यादव, पिंटू कुमार, विजय बहादुर और सर्वेश यादव मौजूद रहे। साथ ही मेडिकल कॉलेज से सीएमएस डॉ. एमएमएम. त्रिपाठी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनूप आदि उपस्थित रहे।
