{"_id":"6966923a4407341f2e0b3644","slug":"the-minimum-temperature-reached-49-degrees-cold-winds-troubled-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-142764-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री पहुंचा, सर्द हवाओं ने सताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री पहुंचा, सर्द हवाओं ने सताया
विज्ञापन
बहराइच मेडिकल कॉलेज के महिला विंग परिसर में धूप सेंकते लोग।
- फोटो : बहराइच मेडिकल कॉलेज के महिला विंग परिसर में धूप सेंकते लोग।
विज्ञापन
बहराइच। तराई में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मंगलवार को सुबह से ही सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। करीब 8.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं के चलते गलन बढ़ गई। हालांकि, सुबह के समय धूप निकली, लेकिन हवा में नमी और ठंडक के कारण लोगों को इससे कोई खास राहत नहीं मिल सकी।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में आई गिरावट के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया। सुबह और शाम के समय सड़कों पर आवाजाही कम रही और लोग आवश्यक काम से ही घरों से बाहर निकले। दोपहर में धूप से लगा कि राहत मिलेगी, लेकिन शाम ढलते ही फिर ठिठुरन ने बेहाल कर दिया। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे, वहीं बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और गलन बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. पीएल त्रिपाठी ने बताया कि आगामी दिनों में दिन में धूप निकलेगी लेकिन रात में पारा गिरेगा। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
ठंड के चलते स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
किसानों के लिए सलाह
ठंड और पाले की आशंका को देखते हुए नानपारा कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ सूर्यबली सिंह ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है।
- रबी फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें।
- सब्जी और अन्य नाजुक फसलों को पुआल या प्लास्टिक शीट से ढककर सुरक्षित रखें।
- सुबह और शाम खेतों में धुआं करने से तापमान संतुलित रहता है, जिससे फसलों को नुकसान कम होता है।
- पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में सूखी घास बिछाएं और पर्याप्त चारा उपलब्ध कराएं।
स्वाथ्य : क्या करें
गर्म कपड़े पहनें, खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
गुनगुना पानी, सूप और गर्म भोजन का सेवन करें।
सुबह और शाम हल्की धूप अवश्य लें, जिससे शरीर को गर्माहट मिले।
क्या न करें
ठंड में खुले बदन बाहर निकलने से बचें।
ठंडे पानी से स्नान और अत्यधिक ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें।
बच्चों को देर रात तक बाहर खेलने न दें।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। तापमान में आई गिरावट के कारण आम जनजीवन प्रभावित नजर आया। सुबह और शाम के समय सड़कों पर आवाजाही कम रही और लोग आवश्यक काम से ही घरों से बाहर निकले। दोपहर में धूप से लगा कि राहत मिलेगी, लेकिन शाम ढलते ही फिर ठिठुरन ने बेहाल कर दिया। ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे, वहीं बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और गलन बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. पीएल त्रिपाठी ने बताया कि आगामी दिनों में दिन में धूप निकलेगी लेकिन रात में पारा गिरेगा। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड के चलते स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
किसानों के लिए सलाह
ठंड और पाले की आशंका को देखते हुए नानपारा कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ सूर्यबली सिंह ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है।
- रबी फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें।
- सब्जी और अन्य नाजुक फसलों को पुआल या प्लास्टिक शीट से ढककर सुरक्षित रखें।
- सुबह और शाम खेतों में धुआं करने से तापमान संतुलित रहता है, जिससे फसलों को नुकसान कम होता है।
- पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में सूखी घास बिछाएं और पर्याप्त चारा उपलब्ध कराएं।
स्वाथ्य : क्या करें
गर्म कपड़े पहनें, खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
गुनगुना पानी, सूप और गर्म भोजन का सेवन करें।
सुबह और शाम हल्की धूप अवश्य लें, जिससे शरीर को गर्माहट मिले।
क्या न करें
ठंड में खुले बदन बाहर निकलने से बचें।
ठंडे पानी से स्नान और अत्यधिक ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें।
बच्चों को देर रात तक बाहर खेलने न दें।