सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   12 lakh people took a dip in the Ganga on Kartik Purnima

Ballia News: 12 लाख ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई डुबकी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
12 lakh people took a dip in the Ganga on Kartik Purnima
कार्तिक पू​र्णिमा पर्व पर श्रीरामपुर गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।संवाद
विज्ञापन
बलिया। ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर बुधवार की सुबह से गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान के उमड़े। गंगा तट तक जाने वाले हर मार्ग पर रेला लगा रहा। सीआरओ त्रिभुवन कुमार ने बताया कि घाटों पर 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
Trending Videos

मंगलवार की आधी रात के बाद से से हर-हर गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सहस्त्र वर्ष देव नगरी काशी में निवास करने के बराबर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के पश्चात लौटने वालों की भीड़ से रेलवे स्टेशन व रोडवेज रात तक गुलजार रहे। आलम यह रहा कि जैसे-जैसे सूर्य की किरणें चटक होती गईं, स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ती गई। महावीर घाट, शिवपुर व्यासी मार्ग, धरीक्षन बाबा कुटिया मार्ग से संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि पूरे मार्ग में कहीं तिल भर भी जगह नहीं दिख रही। गंगा तट पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मझौवां संवाददाता के अनुसार हुकुम छपरा गंगा घाट सहित आसपास के विभिन्न घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। हुकुम छपरा गंगा घाट के साथ-साथ पचरुखिया, गंगापुर, चौबे छपरा, सुघर छपरा, दूबे छपरा, गोपालपुर, उदई छपरा, नौरंगा, शतिघाट भुसौला, शिवपुर सहित क्षेत्र के तमाम छोटे-बड़े घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई।
सिकंदरपुर संवाददाता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न नदियों के घाटों पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों ने स्नान के बाद भगवान विष्णु और शिव की आराधना करते हुए सुख-शांति और मंगलकामना की।

हल्दी में विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। क्षेत्र के चैन छपरा, हल्दी, गायघाट, ओझवलिया सहित अन्य घाटों पर सुबह तीन बजे भोर से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लालगंज में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हजारों ने डोमवा घाट, बहुआरा घाट, शिवपुर घाट पर डुबकी लगाई।
-------------------------------------
परिवहन मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग लगाई गंगा में डुबकी
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शिवरामपुर गंगा तट पर कार्यकर्ताओं के साथ गंगा में डुबकी लगाई। साथ ही पूजन-अर्चन किया। उन्होंने कहा कि महर्षि भृगु की धरती पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान का अपना एक अलग महत्व है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने भी अपने सहयोगियों के साथ आस्था की डुबकी लगाई।
---------------------------------------
जहां से मिली जगह, चल दिए गंगा तट की तरफ
गंगा स्नान घाट की तरफ जाने वाले मार्ग दुरुस्त न होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में जिसको जहां से जगह मिला, वहीं से गंगा तट की तरफ चल दिया। सबसे ज्यादा दिक्कत शिवरामपुर जनेश्वर मिश्र सेतु एप्रोच से बने मार्ग पर बाइक प्रतिबंध होने पर लोग अलग रास्ता बना दिए। खेतों में बाइक लेकर लोग कीचड़ के बीच से जैसे-तैसे गंगा तट पर पहुंचते रहे।
---------------------------------
भृगु व बालेश्वर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद महर्षि भृगु के दर्शन महात्म्य के कारण पूरे दिन भृगु मंदिर श्रद्धालुओं से अटा रहा। भक्तों को बाबा का दर्शन प्राप्त करने के लिए घंटों कतार में लगना पड़ा। गंगा स्नान कर अधिसंख्य स्नानार्थियों के पांव मंदिर की ओर ही बढ़ रहे थे। भृगु बाबा की जयकारे लगते रहे। महर्षि भृगु के दर्शन के पश्चात भक्तों ने बाबा बालेश्वर का भी दर्शन पूजन किया।
--------------------------------------
- मान्यता के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद सतुआ और मूली का सेवन किया जाता है। शहर में सतुआ बेचने वालों की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या अधिक रही।
- कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर नगर सहित देहात में भी गुड़ही जलेबी की बिक्री खूब हुई। स्नान घाट से निकलने के बाद लोगों ने गुरही जलेबी का आनंद लिया।
- कार्तिक पूर्णिका स्नान के बाद शहर में पहुंचे स्नानार्थी वाहनों के लिए काफी हलकान दिखे। शहर में वाहनों का प्रवेश न होने के कारण लोगों को पैदल काफी दूरी तय करनी पड़ी।
--------------------------------------------
भारी भीड़ और वाहनों की भरमार से एनएच-31 पर 10 किमी तक जाम
मझौवां। घाटों पर भक्तों की भीड़ इतनी अधिक रही कि पूरे क्षेत्र में मेले जैसा दृश्य बन गया। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासनिक स्तर पर कुछ लापरवाही भी देखने को मिली। नेशनल हाईवे-31 पर शुक्ल छपरा से लेकर प्रसाद छपरा तक श्रद्धालुओं द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा कर देने से लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो पांच से छह घंटे तक लगा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन को पसीना छूट गया। हालांकि हुकुम छपरा गंगा घाट पर विभिन्न समितियों के सदस्यों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय युवाओं ने महिलाओं एवं पुरुषों की सहायता में सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने श्रद्धालुओं को स्नान पूजा प्रसाद, चाय, पानी, वितरण में हरसंभव मदद पहुंचाई। गंगा तट पर हर हर गंगे और जय माँ गंगे के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत यह दृश्य देखने लायक था।

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रीरामपुर गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।संवाद

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रीरामपुर गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।संवाद

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रीरामपुर गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।संवाद

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रीरामपुर गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed