{"_id":"690b8ad7fcd22411de038dd9","slug":"the-system-collapsed-under-the-pressure-of-the-crowd-causing-a-3-km-long-jam-on-the-vip-route-ballia-news-c-190-1-ana1001-151509-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: भीड़ के दबाव में चरमरा गई व्यवस्था वीआईपी मार्ग पर 3 किमी लंबा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: भीड़ के दबाव में चरमरा गई व्यवस्था वीआईपी मार्ग पर 3 किमी लंबा जाम
विज्ञापन
दुबहर क्षेत्र के श्रीरामपुर गंगा घाट जाने वाले मार्ग पर लगा जाम उससे होकर निकलते स्नानार्थी।संव
विज्ञापन
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण कई इलाकों में जाम लग गया। एनएच-31 जनाड़ी तिराहा से गंगा घाट तक वीआईपी मार्ग पर तीन किमी लंबा जाम रहा।
पुल एप्रोच मार्ग पर रस्सा लगाकर पुलिस भीड़ को नियंत्रित किया। एएसपी कृपाशंकर खुद पहुंचे और भीड़ को कंट्रोल कर रास्ता बनाया।
उधर शहर से लेकर घाटों तक पुलिस मुस्तैद रही। 50 नावों से नदी में गश्त कर स्नान करने वालों को लगातार सचेत किया। शहर से घाट तक भीड़ बढ़ने पर नगर में आने वाले प्रमुख मार्गों पर वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई। शाम तक पूरा शहर श्रद्धालुओं से पट गया। चित्तू पांडेय चौराहे से कदम चौराहे तक नो एंट्री शाम तक लागू रही।
महावीर घाट से नदी घाट तक बाइक की भी एंट्री प्रतिबंधित रही। भीड़ को देखते हुए शहर की सीमा शाम तक सील रही।
एनएच-31 पर 10 किमी तक जाम : मझौवां। घाटों पर भक्तों की भीड़ इतनी अधिक रही कि पूरे क्षेत्र में मेले जैसा दृश्य बन गया। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासनिक स्तर पर कुछ लापरवाही भी देखने को मिली। नेशनल हाईवे-31 पर शुक्ल छपरा से लेकर प्रसाद छपरा तक श्रद्धालुओं द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा कर देने से लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो पांच से छह घंटे तक लगा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन को पसीने छूट गए।
Trending Videos
पुल एप्रोच मार्ग पर रस्सा लगाकर पुलिस भीड़ को नियंत्रित किया। एएसपी कृपाशंकर खुद पहुंचे और भीड़ को कंट्रोल कर रास्ता बनाया।
उधर शहर से लेकर घाटों तक पुलिस मुस्तैद रही। 50 नावों से नदी में गश्त कर स्नान करने वालों को लगातार सचेत किया। शहर से घाट तक भीड़ बढ़ने पर नगर में आने वाले प्रमुख मार्गों पर वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई। शाम तक पूरा शहर श्रद्धालुओं से पट गया। चित्तू पांडेय चौराहे से कदम चौराहे तक नो एंट्री शाम तक लागू रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
महावीर घाट से नदी घाट तक बाइक की भी एंट्री प्रतिबंधित रही। भीड़ को देखते हुए शहर की सीमा शाम तक सील रही।
एनएच-31 पर 10 किमी तक जाम : मझौवां। घाटों पर भक्तों की भीड़ इतनी अधिक रही कि पूरे क्षेत्र में मेले जैसा दृश्य बन गया। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासनिक स्तर पर कुछ लापरवाही भी देखने को मिली। नेशनल हाईवे-31 पर शुक्ल छपरा से लेकर प्रसाद छपरा तक श्रद्धालुओं द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा कर देने से लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो पांच से छह घंटे तक लगा रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन को पसीने छूट गए।