{"_id":"697bb1d04b9c3fdd60047c5d","slug":"1245-patients-reached-the-opd-32-patients-were-admitted-in-the-emergency-in-24-hours-ballia-news-c-190-1-ana1001-156747-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: - ओपीडी में पहुंचे 1245 मरीज, इमरजेंसी में 24 घंटे में 32 मरीज हुए भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: - ओपीडी में पहुंचे 1245 मरीज, इमरजेंसी में 24 घंटे में 32 मरीज हुए भर्ती
विज्ञापन
जिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष संख्या तीन में मरीजों का उपचार करते चिकित्सक।संवाद
विज्ञापन
बलिया। जिले में तीन दिन से दोपहर बाद तेज धूप और रात में सर्दी के कारण लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है। बुखार, खांसी, जुकाम की चपेट में लोग आ रहे हैं। जिला अस्पताल में 24 घंटे में 86 मरीज पहुंचे, जिसमें 32 मरीजों को भर्ती किया गया। बच्चों में कोल्ड डायरिया के लक्षण मिल रहे हैं।
जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी, 1245 मरीज इलाज कराने पहुंचे। पर्चा काउंटर पर लंबी लाइनों के कारण मरीजों को पर्चा बनवाने में 30 से 40 मिनट का समय लगा। चिकित्सक कक्षों के बाहर भी मरीजों की कतार लगी रही। फिजिशियन ओपीडी में कुल 245 मरीज पहुंचे, जिनमें 114 मरीज वायरल संक्रमण, बुखार व पेट दर्द के थे और 70 से अधिक मरीज सांस व जकड़न संबंधी परेशानियों की शिकायत लेकर आए थे।
बाल रोग ओपीडी 168 बच्चे पहुंचे, छोटे बच्चे सर्दी, जुकाम, निमोनिया के साथ सीने में जकड़न की परेशानी वाले रहे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि मौसम में ऐसे अचानक बदलाव सर्दी, खांसी, बुखार व निमोनिया की समस्या बढ़ जाती है। फिजीशियन डॉ. आरके झा ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और गर्म पेय पदार्थ लेना जरूरी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी, 1245 मरीज इलाज कराने पहुंचे। पर्चा काउंटर पर लंबी लाइनों के कारण मरीजों को पर्चा बनवाने में 30 से 40 मिनट का समय लगा। चिकित्सक कक्षों के बाहर भी मरीजों की कतार लगी रही। फिजिशियन ओपीडी में कुल 245 मरीज पहुंचे, जिनमें 114 मरीज वायरल संक्रमण, बुखार व पेट दर्द के थे और 70 से अधिक मरीज सांस व जकड़न संबंधी परेशानियों की शिकायत लेकर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल रोग ओपीडी 168 बच्चे पहुंचे, छोटे बच्चे सर्दी, जुकाम, निमोनिया के साथ सीने में जकड़न की परेशानी वाले रहे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि मौसम में ऐसे अचानक बदलाव सर्दी, खांसी, बुखार व निमोनिया की समस्या बढ़ जाती है। फिजीशियन डॉ. आरके झा ने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और गर्म पेय पदार्थ लेना जरूरी है।
