{"_id":"697bb0683306d96ba309a6d4","slug":"ballia-became-the-winner-for-the-second-time-by-defeating-bhadohi-by-29-runs-ballia-news-c-190-1-bal1001-156790-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: भदोही को 29 रन से हराकर बलिया बना दूसरी बार विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: भदोही को 29 रन से हराकर बलिया बना दूसरी बार विजेता
विज्ञापन
नगरा क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों को श
विज्ञापन
नगरा। सुभाष इंटर कॉलेज ताड़ीबड़ागांव के मैदान पर चल रहे 27वें शिवकुमार सिंह राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बृहस्पतिवार को खेला गया। इसमें बलिया की टीम ने भदोही को 29 रन से हराकर ट्रॉफी जीती।
भदोही ने टॉस जीतकर बलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभय ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। ऋतुराज ने 21 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। भदोही की तरफ से अनुज ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 सफलता अर्जित की। अनुराग और यश को दो-दो विकेट मिले।
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदोही की टीम 20 ओवर में 109 पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह बलिया की टीम भदोही को 29 रनों से हरा लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीती। भदोही की तरफ से वेद प्रकाश ने 34 गेंद में 5 छक्के 1 चौके की मदद से 46 रन बनाए। अनुज ने 17 गेंद पर 19 रन बनाए। बलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंटू यादव ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। दीपक पांडेय ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन खर्च 2 विकेट लिए।
इससे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आलोक सिंह ब्लाॅक प्रमुख सीयर और भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह ने मैच शुरू कराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार गेंदबाजी के लिए बलिया के मंटू यादव को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बलिया के दीपक पाण्डेय को मिला। ट्राॅफी रमेश सिंह ने दी। रघुधन प्रसाद, हीरालाल सिंह, राजीव सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।
Trending Videos
भदोही ने टॉस जीतकर बलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभय ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। ऋतुराज ने 21 गेंद का सामना करते हुए 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। भदोही की तरफ से अनुज ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 सफलता अर्जित की। अनुराग और यश को दो-दो विकेट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदोही की टीम 20 ओवर में 109 पर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह बलिया की टीम भदोही को 29 रनों से हरा लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीती। भदोही की तरफ से वेद प्रकाश ने 34 गेंद में 5 छक्के 1 चौके की मदद से 46 रन बनाए। अनुज ने 17 गेंद पर 19 रन बनाए। बलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंटू यादव ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। दीपक पांडेय ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 12 रन खर्च 2 विकेट लिए।
इससे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आलोक सिंह ब्लाॅक प्रमुख सीयर और भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह ने मैच शुरू कराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शानदार गेंदबाजी के लिए बलिया के मंटू यादव को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब बलिया के दीपक पाण्डेय को मिला। ट्राॅफी रमेश सिंह ने दी। रघुधन प्रसाद, हीरालाल सिंह, राजीव सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।
