{"_id":"69667dfa532e058e6e0acf45","slug":"a-concrete-bridge-will-be-built-on-the-ganga-at-mahuli-at-a-cost-of-rs-1200-crore-ballia-news-c-190-1-bal1002-155731-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: महुली में गंगा पर 1200 करोड़ से बनेगा पक्का पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: महुली में गंगा पर 1200 करोड़ से बनेगा पक्का पुल
विज्ञापन
विज्ञापन
बैरिया। राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 व राष्ट्रीय राज्यमार्ग-922 को जोड़ने के लिए महुली में गंगा नदी पर 1200 करोड़ रुपये से पक्का पुल बनेगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद सचिवों की विशेषज्ञ समिति ने परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। पुल निर्माण के लिए जून में टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। महुली गंगा नदी पर पक्के पुल का निर्माण होने से एनएच-31 से आरा की दूरी करीब 40 किमी हो जाएगी, जबकि वैसे यह दूरी करीब 80 किमी है।
भाजपा के पूर्व सांसद किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सड़क के बनने से इस क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक घंटे में बैरिया से आरा, 2 घंटे में पटना पहुंचना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले यह सड़क दो लेन की बननी थी। इसके लिए 600 करोड़ रुपये स्वीकृत था, किंतु भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर विशेष रुचि दिखाते हुए चार लेन की सड़क और पुल बनवाने की बात कही और उसके लिए 1200 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। यह सड़क महुली से बिहार के खवासपुर के रास्ते धतुरी टोला, लक्ष्मण छपरा, शोभा छपरा, करण छपरा को छूते हुए जिन बाबा के स्थान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में मिलेगी। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बीएसटी बांधों के भीतर अवस्थित भूमि में वेयरहाउस छोटे-छोटे कल कारखाने, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान बनने के मार्ग प्रशस्त होंगे। आरा के बाद बाकी पूरा इलाका गंगा का डूब क्षेत्र है। बीएसटी बांध के भीतर जमीन डूब क्षेत्र नहीं है। उन्होंने बताया कि मैंने इस सड़क के दूसरे फेज में जिन बाबा के स्थान से बिहार के सिवान को जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। इस सड़क के सुरेमनपुर दियराचंल के गांव को छूते हुए डुमाईगढ़ में सरयू नदी पर पुल बनाकर सिवान तक पहुंचने का सुझाव दिया है। अभी यह परियोजना स्वीकृत नहीं है।
भूतल परिवहन मंत्रालय में विचाराधीन है। उम्मीद है जल्दी इसकी भी मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य हो जाने से द्वाबा क्षेत्र और पूरे बलिया का बिहार की दोनों दिशाओं से कनेक्टिविटी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बलिया आरा रेल मार्ग का काम भी अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है। इस संदर्भ में रेल मंत्री और रेलवे के सीईओ से बात हुई है। डीपीआर बन चुकी है। बाकी कार्रवाई प्रगति पर है।
Trending Videos
भाजपा के पूर्व सांसद किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सड़क के बनने से इस क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक घंटे में बैरिया से आरा, 2 घंटे में पटना पहुंचना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले यह सड़क दो लेन की बननी थी। इसके लिए 600 करोड़ रुपये स्वीकृत था, किंतु भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर विशेष रुचि दिखाते हुए चार लेन की सड़क और पुल बनवाने की बात कही और उसके लिए 1200 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। यह सड़क महुली से बिहार के खवासपुर के रास्ते धतुरी टोला, लक्ष्मण छपरा, शोभा छपरा, करण छपरा को छूते हुए जिन बाबा के स्थान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में मिलेगी। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बीएसटी बांधों के भीतर अवस्थित भूमि में वेयरहाउस छोटे-छोटे कल कारखाने, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान बनने के मार्ग प्रशस्त होंगे। आरा के बाद बाकी पूरा इलाका गंगा का डूब क्षेत्र है। बीएसटी बांध के भीतर जमीन डूब क्षेत्र नहीं है। उन्होंने बताया कि मैंने इस सड़क के दूसरे फेज में जिन बाबा के स्थान से बिहार के सिवान को जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। इस सड़क के सुरेमनपुर दियराचंल के गांव को छूते हुए डुमाईगढ़ में सरयू नदी पर पुल बनाकर सिवान तक पहुंचने का सुझाव दिया है। अभी यह परियोजना स्वीकृत नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भूतल परिवहन मंत्रालय में विचाराधीन है। उम्मीद है जल्दी इसकी भी मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य हो जाने से द्वाबा क्षेत्र और पूरे बलिया का बिहार की दोनों दिशाओं से कनेक्टिविटी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बलिया आरा रेल मार्ग का काम भी अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है। इस संदर्भ में रेल मंत्री और रेलवे के सीईओ से बात हुई है। डीपीआर बन चुकी है। बाकी कार्रवाई प्रगति पर है।