{"_id":"69667e0ca2cd4115ea057a28","slug":"information-will-be-obtained-from-the-number-printed-on-the-rifle-ballia-news-c-190-1-ana1001-155752-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: रायफल पर छपे नंबर से मिलेगी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: रायफल पर छपे नंबर से मिलेगी जानकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। गड़वार थाना पुलिस द्वारा बिहार के बदमाशों के पास से बरामद रायफल की जांच होगी। नंबर बताएंगे कि बरामद रायफल किससे और कहां से लूटी गई। रायफल में चार जगह नंबर अंकित होते हैं। दो जगह के नंबर तो घिसकर मिटा दिए गए थे, लेकिन एक जगह इसमें पूरी तरह कामयाबी नहीं मिली थी।
बिहार के सीमावर्ती सिवान सहित अन्य जिलों के डीसीआरबी से इस बारे में पता कराया जा रहा है। इसके अलावा गन फैक्ट्री में रायफल का नंबर भेजा जाएगा। किसी भी रायफल के बैरल-बाडी के बीच, बाडी, मैगजीन व बैरल की नोक पर एक ही नंबर अंकित होता है। आरोपी ने बाडी पर अंकित नंबर को मिटा दिया है। अंदर के नंबर को मिटाने की कोशिश हुई है। रायफल के बारे में अपना रिकाॅर्ड खंगालने के बाद बिहार के सीमावर्ती जिले के डीसीआरबी को पत्र भेजा जा रहा है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि रायफल से कितनी गोलियां दागी गई हैं। इस पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि रायफल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। नंबर को गन कंपनी को भेजा जाएगा। अभी सीमावर्ती जिले से जानकारी की जा रही है।
सगे भाइयों के पास से बरामद हुई थी रायफल
गड़वार थाना प्रभारी हितेश कुमार ने उपनिरीक्षक पवन कुमार के साथ रतसर क्षेत्र में 10 जनवरी की रात में गश्त व वाहनों की चेकिंग करते समय एक लग्जरी वाहन से एक रायफल, चार तमंचे बरामद किए थे। पुलिस ने कार सवार दो सगे भाइयों विश्वरूप सिंह व चंदन सिंह निवासी संठी थाना रघुनाथपुर सिवान, बिहार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि अवैध हथियार किसी को पहुंचाने के लिए थाना क्षेत्र में जा रहे थे।
Trending Videos
बिहार के सीमावर्ती सिवान सहित अन्य जिलों के डीसीआरबी से इस बारे में पता कराया जा रहा है। इसके अलावा गन फैक्ट्री में रायफल का नंबर भेजा जाएगा। किसी भी रायफल के बैरल-बाडी के बीच, बाडी, मैगजीन व बैरल की नोक पर एक ही नंबर अंकित होता है। आरोपी ने बाडी पर अंकित नंबर को मिटा दिया है। अंदर के नंबर को मिटाने की कोशिश हुई है। रायफल के बारे में अपना रिकाॅर्ड खंगालने के बाद बिहार के सीमावर्ती जिले के डीसीआरबी को पत्र भेजा जा रहा है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि रायफल से कितनी गोलियां दागी गई हैं। इस पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि रायफल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। नंबर को गन कंपनी को भेजा जाएगा। अभी सीमावर्ती जिले से जानकारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सगे भाइयों के पास से बरामद हुई थी रायफल
गड़वार थाना प्रभारी हितेश कुमार ने उपनिरीक्षक पवन कुमार के साथ रतसर क्षेत्र में 10 जनवरी की रात में गश्त व वाहनों की चेकिंग करते समय एक लग्जरी वाहन से एक रायफल, चार तमंचे बरामद किए थे। पुलिस ने कार सवार दो सगे भाइयों विश्वरूप सिंह व चंदन सिंह निवासी संठी थाना रघुनाथपुर सिवान, बिहार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि अवैध हथियार किसी को पहुंचाने के लिए थाना क्षेत्र में जा रहे थे।