{"_id":"696287e90d980fadcf0a2158","slug":"bansdih-votes-deducted-were-up-to-4-times-the-margin-of-victory-ballia-news-c-190-1-bal1002-155562-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: बांसडीह...जीत के अंतर से 4 गुना तक कटे वोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: बांसडीह...जीत के अंतर से 4 गुना तक कटे वोट
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को एसआईआर के बाद जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में नए सिरे से चुनावी गणित बैठानी होगी। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में जीत के अंतर से 4 गुना तक वोट हैं। एसआईआर ने जिले के सात विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची से कटे नाम से अब चुनावी समीकरण बदला होगा। इसके लिए राजनैतिक दलों को नए समीकरण के साथ मैदान में कसरत करनी पड़ेगी। 2022 विधान सभा चुनाव के नतीजों पर गौर किया जाय तो प्रत्याशियों के जीत के अंतर से 12 गुना तक नाम एसआईआर में कटे हैं। जिसके कारण आने वाले विधान सभा चुनाव में एक अलग तरह की चुनौती हर दल के प्रत्याशियों की होगी। जिले में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में सबसे अधिक 82619 नाम कटे हैं।
बांसडीह विधानसभा के परिणाम पर नजर डाली जाए तो भाजपा गठबंधन प्रत्याशी केतकी सिंह को 103305 और सपा प्रत्याशी राम गोविंद चौधरी को 81953 मत मिले थे। इन दोनों में जीत का अंतर 21352 मत का था। ऐसे में जीत के अंतर से करीब चार गुना मतदाता कट गए हैं। बेल्थरारोड सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर मात्र 5514 मत का था। इनमें सुभासपा प्रत्याशी हंसूराम को 78995 और भाजपा प्रत्याशी छट्ठू राम को 73481 मत मिले थे। इस विधान सभा क्षेत्र में 66279 मत कट गए हैं। इसी तरह पिछले रसड़ा विधान सभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह 87887 और सुभासपा प्रत्याशी महेंद्र 81304 को मत मिले थे। इन दोनों के बीच हार व जीत का अंतर मात्र 6583 मत रहा। रसड़ा विस क्षेत्र में 51409 मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर किए गए हैं। अब चुनावी समर में प्रत्याशियों को अलग तरीके के रणनीति के साथ जोर आजमाइश करनी होगी।
6 फरवरी तक दावे व आपत्तियां
मतदाता आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली पर दावे एवं आपत्तियां 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक ऑन-लाइन voters.eci.gov.in के माध्यम से अथवा ऑफ-लाइन नियत प्रारूप पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तहसील कार्यालय में दाखिल की जा सकती हैं। यह निर्वाचक नामावली समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय बलिया, संबंधित तहसील कार्यालयों एवं मतदान केंद्रों पर जनसामान्य के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
Trending Videos
बांसडीह विधानसभा के परिणाम पर नजर डाली जाए तो भाजपा गठबंधन प्रत्याशी केतकी सिंह को 103305 और सपा प्रत्याशी राम गोविंद चौधरी को 81953 मत मिले थे। इन दोनों में जीत का अंतर 21352 मत का था। ऐसे में जीत के अंतर से करीब चार गुना मतदाता कट गए हैं। बेल्थरारोड सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर मात्र 5514 मत का था। इनमें सुभासपा प्रत्याशी हंसूराम को 78995 और भाजपा प्रत्याशी छट्ठू राम को 73481 मत मिले थे। इस विधान सभा क्षेत्र में 66279 मत कट गए हैं। इसी तरह पिछले रसड़ा विधान सभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह 87887 और सुभासपा प्रत्याशी महेंद्र 81304 को मत मिले थे। इन दोनों के बीच हार व जीत का अंतर मात्र 6583 मत रहा। रसड़ा विस क्षेत्र में 51409 मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर किए गए हैं। अब चुनावी समर में प्रत्याशियों को अलग तरीके के रणनीति के साथ जोर आजमाइश करनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 फरवरी तक दावे व आपत्तियां
मतदाता आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली पर दावे एवं आपत्तियां 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक ऑन-लाइन voters.eci.gov.in के माध्यम से अथवा ऑफ-लाइन नियत प्रारूप पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तहसील कार्यालय में दाखिल की जा सकती हैं। यह निर्वाचक नामावली समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय बलिया, संबंधित तहसील कार्यालयों एवं मतदान केंद्रों पर जनसामान्य के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।