{"_id":"6962955a2d0d8a78bd04170d","slug":"makar-sankranti-is-on-january-15th-take-a-bath-meditate-and-then-donate-ballia-news-c-190-bal1001-155544-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: मकर संक्रांति 15 जनवरी को, स्नान-ध्यान कर करें दान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: मकर संक्रांति 15 जनवरी को, स्नान-ध्यान कर करें दान
विज्ञापन
विज्ञापन
बैरिया। ग्रहों के राजा सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। पर्व पर श्रद्धालु पवित्र नदियों एवं जलाशयों में स्नान कर खिचड़ी एवं तिल के लड्डू आदि का दान करेंगे। इस बार संक्रांति देवी का वाहन बाघ एवं उपवाहन अश्व है। सनातन धर्म में मकर संक्रांति पर्व का विशेष महत्व है।
वर्तमान में सूर्य के धनु राशि में होने पर सभी मांगलिक कार्य थमे हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मांगलिक एवं शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। पंडित मतलेश्वर पाण्डेय मंटू के अनुसार 14 जनवरी को दोपहर 03:07 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। संत, महात्मा पवित्र नदियों में स्नान करेंगे। 15 जनवरी को पुण्यकाल में श्रद्धालु स्नान एवं दान करेंगे। इस बार संक्रांति हाथ में गदा लिए है और चांदी के बर्तन में खीर खा रही है। पीले वस्त्र पहने हुए है।
सोना, चांदी, तिल, मूंग, चना, केसर, हल्दी, मैथी के महंगे होने की संभावना रहेगी। व्यापार उन्नति करेगा और फसल अच्छी होगी। पंडित पुरुषोत्तम मिश्र के अनुसार पर्व पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर खिचड़ी, तिल के लड्डू, गुड़ व वस्त्र दान करें।
पंडित शशिकांत मिश्र के अनुसार 14 जनवरी को अनुराधा नक्षत्र एवं 15 को ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। श्रद्धालु सूर्य मंत्र का उच्चारण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण करें। आरोग्य एवं सौभाग्य की प्राप्ति होगी।मेष,मिथुन,वृश्चिक राशि के जातक सावधानी बरतें। वृषभ राशि के जातक को आर्थिक स्थिरता मिलेगी। सिंह व कर्क राशि के जातक के मान-सम्मान में वृद्धि व व्यापार में सफलता मिलेगी। धनु राशि के जातक को आय के नए स्तोत्र बनेंगे व यात्राओं का योग बनेगा।
Trending Videos
वर्तमान में सूर्य के धनु राशि में होने पर सभी मांगलिक कार्य थमे हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मांगलिक एवं शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। पंडित मतलेश्वर पाण्डेय मंटू के अनुसार 14 जनवरी को दोपहर 03:07 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। संत, महात्मा पवित्र नदियों में स्नान करेंगे। 15 जनवरी को पुण्यकाल में श्रद्धालु स्नान एवं दान करेंगे। इस बार संक्रांति हाथ में गदा लिए है और चांदी के बर्तन में खीर खा रही है। पीले वस्त्र पहने हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोना, चांदी, तिल, मूंग, चना, केसर, हल्दी, मैथी के महंगे होने की संभावना रहेगी। व्यापार उन्नति करेगा और फसल अच्छी होगी। पंडित पुरुषोत्तम मिश्र के अनुसार पर्व पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर खिचड़ी, तिल के लड्डू, गुड़ व वस्त्र दान करें।
पंडित शशिकांत मिश्र के अनुसार 14 जनवरी को अनुराधा नक्षत्र एवं 15 को ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। श्रद्धालु सूर्य मंत्र का उच्चारण कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण करें। आरोग्य एवं सौभाग्य की प्राप्ति होगी।मेष,मिथुन,वृश्चिक राशि के जातक सावधानी बरतें। वृषभ राशि के जातक को आर्थिक स्थिरता मिलेगी। सिंह व कर्क राशि के जातक के मान-सम्मान में वृद्धि व व्यापार में सफलता मिलेगी। धनु राशि के जातक को आय के नए स्तोत्र बनेंगे व यात्राओं का योग बनेगा।