UP: भाजपा नेता ने अधीक्षण अभियंता को जूता निकालकर पीटा, बिजली कटौती की शिकायत लेकर पहुंचे थे; जानें मामला
यूपी के बलिया स्थित बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता से मिलने भाजपा नेता पहुंचे थे। वे बिजली कटाैती और फाॅल्ट की शिकायत कर रहे थे। इसी दाैरान किसी बात को लेकर बहस होने लगी। मामला मारपीट पर उतर आया।

विस्तार
Ballia News: बिजली कटौती व समय से फाल्ट मरम्मत न होने से नाराज भाजपा नेता भैया मुन्ना बहादुर सिंह ने शनिवार को बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता लाल जी सिंह की जूते से पिटाई उनके ही कार्यालय में कर दी। इसकी खबर लगते ही कार्यालय में खलबली मच गई।

एससी की शिकायत पर मौके पर सीओ सिटी श्यामकांत, कोतवाल राकेश सिंह मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की। वहीं, भाजपा नेता ने एससी व कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज चल रहा था।
कार्यालय में हड़कंप
सिविल लाइन स्थित बासवार उपकेंद्र से सागरपाली, फेफना क्षेत्र के 24 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति होती है। बारिश के मौसम में विद्धुत कटौती व फाल्ट मरम्मत में लाइन मैन की लापरवाही से तीन से चार दिन की बिजली कटौती होती है।
फाल्ट मरम्मत की शिकायत करने पर लाइन मैन न आने से ग्रामीण खुद मरम्मत करने को मजबूर होते हैं। इसको लेकर क्षेत्रवासी में आक्रोश व्याप्त था। इन समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी व भाजपा नेता भैया मुन्ना बहादुर सिंह अपने समर्थकों व उपभोक्ताओं के साथ कटौती की शिकायत करने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे।
उस वक्त एससी पिछले वाले कमरे में बैठकर निगम चेयमैन के चेयरमैन की वीसी में जुड़े थे। मुन्ना बहादुर ने समस्या की शिकायत कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी से कर रहे थे। बातचीत के दौरान कहासुनी होने लगी। हंगामा सुन पीछे वाले कमरे से कार्यालय में पहुंचे एससी लालाजी सिंह ने हंगामा कर रहे लोगों को फटकार लगाई।
दोनों पक्षों से मिली तहरीर
इसको लेकर मुन्ना बहादुर सिंह दरवाजे से लौट जूता निकालकर एससी की पिटाई कर दी। उसके बाद कर्मचारियों व समर्थकों ने मुन्ना बहादुर पकड़ कर बाहर निकाला दिया। मुन्ना बहादुर ने एससी पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया।
विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं, एससी ने मुन्ना बहादुर सहित अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यालय में मारपीट का आरोप लगाया। इस बाबत, कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।