{"_id":"6946fd218ff2e57fd703e246","slug":"canals-cleaned-pumps-repaired-ballia-news-c-190-1-bal1002-154272-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: नहरों की हुई सफाई, पंपाें को ठीक किया जा रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: नहरों की हुई सफाई, पंपाें को ठीक किया जा रहा
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। अगले सप्ताह से नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा। सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई पूरी कर ली है। पंपों की मरम्मत की जा रही है। ऐसे में अगले सप्ताह 25 दिसंबर के आसपास पंप चालू हो जाएंगे। इससे किसानों को फसल सिंचाई में दिक्कत नहीं होगी।
इधर, सिल्ट सफाई को लेकर विभाग नहरों में पानी नहीं छोड़ रहा था। अब सिल्ट सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। पंपों में सफाई के साथ ही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने में इंजीनियर लगे हुए हैं ताकि चालू होने के बाद किसी तरह सकी समस्या न हो। जिले में कुल नहरों की लंबाई लगभग 1200 किमी है। ये नहरें मुख्यतः सरयू नदी से पानी लेकर आती है।
नहरों से लगभग 45000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है। शीत लहर को देखते हुए खेतों की सिंचाई आवश्यक है। ऐसे न होने से गेहूं की फसल पीला हो जाएगा। पंदह क्षेत्र के किसान शिवनारायण यादव ने बताया कि नहर में अब पानी की आवश्यकता है। गेहूं की पहली सिंचाई करनी बेहद जरूरी हो जाएगी। अगर समय पर पानी नहीं मिला तो फसल की बढ़वार प्रभावित होगी। डीजल पंप से सिंचाई कराना छोटे किसानों के लिए महंगा साबित होता है। पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि गेहूं की फसल इस समय नाजुक दौर में है। नहर में पानी मिले तो सिंचाई कार्य किया जाय।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन इं. राकेश कुमार ने बताया कि पंपों पर काम चल रहा है। तकनीकी इंजीनियरों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
Trending Videos
इधर, सिल्ट सफाई को लेकर विभाग नहरों में पानी नहीं छोड़ रहा था। अब सिल्ट सफाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। पंपों में सफाई के साथ ही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने में इंजीनियर लगे हुए हैं ताकि चालू होने के बाद किसी तरह सकी समस्या न हो। जिले में कुल नहरों की लंबाई लगभग 1200 किमी है। ये नहरें मुख्यतः सरयू नदी से पानी लेकर आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहरों से लगभग 45000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है। शीत लहर को देखते हुए खेतों की सिंचाई आवश्यक है। ऐसे न होने से गेहूं की फसल पीला हो जाएगा। पंदह क्षेत्र के किसान शिवनारायण यादव ने बताया कि नहर में अब पानी की आवश्यकता है। गेहूं की पहली सिंचाई करनी बेहद जरूरी हो जाएगी। अगर समय पर पानी नहीं मिला तो फसल की बढ़वार प्रभावित होगी। डीजल पंप से सिंचाई कराना छोटे किसानों के लिए महंगा साबित होता है। पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि गेहूं की फसल इस समय नाजुक दौर में है। नहर में पानी मिले तो सिंचाई कार्य किया जाय।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन इं. राकेश कुमार ने बताया कि पंपों पर काम चल रहा है। तकनीकी इंजीनियरों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
