{"_id":"6946fce4f55ce657720b2d6e","slug":"theft-by-breaking-the-locks-of-two-houses-rice-also-taken-away-ballia-news-c-190-1-bal1001-154266-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: दो मकानों का ताला तोड़ कर चोरी, चावल भी ले गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: दो मकानों का ताला तोड़ कर चोरी, चावल भी ले गए
विज्ञापन
विज्ञापन
बेरूआरबारी। सुखपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत देल्हुआ में चोरों ने एक ही रात में दो घरों में चोरी की। दो घरों में चोरी का प्रयास किया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने बताया कि जांच की जा रही है।
शुक्रवार की रात गांव निवासी दरोगा सिंह के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गए। तीन कमरों में रखे सामान और नकदी चुरा ली। पीड़ित के अनुसार एक पायल, एक मंगलसूत्र, एक चेन, एक अंगूठी, एक नथिया और 20 हजार रुपये चोरी हुए हैं। चोर चावल भी चुरा ले गए। दरोगा सिंह के घर के सामने शिक्षक अजीत गुप्ता के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने ऊपर की तरफ मोड़ दिया था। ताकि उनकी पहचान न हो सके।
वहीं, देल्हुआ के ही गुलाब गुप्ता के घर में चोरी हुई है। चोर बक्सा, सूटकेश, आठ हजार रुपये, मंगलसूत्र, पायल, कान की बाली चुरा ले गए। गांव के ही प्रिंस सिंह की टाॅर्च चोर चुरा ले गए। वहीं, जितेंद्र सिंह के घर का एक ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए, लेकिन परिवार वाले जग गए तो चोर भाग गए। वहीं, बृजानंद राजभर पत्नी सुमिता देवी और बेटी के साथ छत पर सोए थे। चोरों ने उन्हें बाहर से बंद कर दिया था, लेकिन जगने की आहट से भाग गए।
सुखपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है।
Trending Videos
शुक्रवार की रात गांव निवासी दरोगा सिंह के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गए। तीन कमरों में रखे सामान और नकदी चुरा ली। पीड़ित के अनुसार एक पायल, एक मंगलसूत्र, एक चेन, एक अंगूठी, एक नथिया और 20 हजार रुपये चोरी हुए हैं। चोर चावल भी चुरा ले गए। दरोगा सिंह के घर के सामने शिक्षक अजीत गुप्ता के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने ऊपर की तरफ मोड़ दिया था। ताकि उनकी पहचान न हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, देल्हुआ के ही गुलाब गुप्ता के घर में चोरी हुई है। चोर बक्सा, सूटकेश, आठ हजार रुपये, मंगलसूत्र, पायल, कान की बाली चुरा ले गए। गांव के ही प्रिंस सिंह की टाॅर्च चोर चुरा ले गए। वहीं, जितेंद्र सिंह के घर का एक ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए, लेकिन परिवार वाले जग गए तो चोर भाग गए। वहीं, बृजानंद राजभर पत्नी सुमिता देवी और बेटी के साथ छत पर सोए थे। चोरों ने उन्हें बाहर से बंद कर दिया था, लेकिन जगने की आहट से भाग गए।
सुखपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है।
