{"_id":"6946fd75e3c00767f50b2006","slug":"one-candidate-for-each-post-unopposed-election-decided-ballia-news-c-190-1-bal1001-154275-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी, निर्विरोध निर्वाचन तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी, निर्विरोध निर्वाचन तय
विज्ञापन
विज्ञापन
सिकंदरपुर। तहसील अधिवक्ता संघ सिकंदरपुर के आगामी चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। नामांकन के अंतिम दिन संघ के सभी पदों के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिससे सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय माना जा रहा है।
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन के लिए दो दिनों का समय निर्धारित किया गया था। पहले दिन किसी भी पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि अंतिम दिन सभी पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्धारित समयावधि समाप्त होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नामांकन विवरण के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
महामंत्री पद पर अशोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद के लिए वेद प्रकाश वर्मा तथा संयुक्त मंत्री पद पर जितेश कुमार वर्मा ने नामांकन किया है। सभी पदों पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण चुनाव निर्विरोध संपन्न होना तय माना जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की मौजूदगी बनी रही। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रत्याशियों को बधाई दी और उनके कार्यकाल से संघ हित में सकारात्मक कार्यों की उम्मीद जताई।
निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनने से संघ में सौहार्द और एकजुटता का संदेश भी देखने को मिला। एल्डर कमेटी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच तय तिथि पर की जाएगी, जिसके बाद निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Trending Videos
एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन के लिए दो दिनों का समय निर्धारित किया गया था। पहले दिन किसी भी पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि अंतिम दिन सभी पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्धारित समयावधि समाप्त होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नामांकन विवरण के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महामंत्री पद पर अशोक कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद के लिए वेद प्रकाश वर्मा तथा संयुक्त मंत्री पद पर जितेश कुमार वर्मा ने नामांकन किया है। सभी पदों पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण चुनाव निर्विरोध संपन्न होना तय माना जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की मौजूदगी बनी रही। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रत्याशियों को बधाई दी और उनके कार्यकाल से संघ हित में सकारात्मक कार्यों की उम्मीद जताई।
निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनने से संघ में सौहार्द और एकजुटता का संदेश भी देखने को मिला। एल्डर कमेटी के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच तय तिथि पर की जाएगी, जिसके बाद निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
