सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   Effigy of Samajwadi Party MLA and MP burnt in ballia traders closed shops and took to streets

UP: सपा विधायक और सांसद का फूंका पुतला, दुकानें बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी; बोले- सनातन विरोधी है ये पार्टी

अमर उजाला नेटवर्क, बलिया। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 28 Jul 2025 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिकंदरपुर की दुकानें सनातन विरोधी बयान पर बंद रहीं। यहां व्यापारियों और जनता ने एकत्रित होकर सपा विधायक मोहम्मद रिजवी और सांसद रामाशंकर राजभर का पुतला दहन किया।

Effigy of Samajwadi Party MLA and MP burnt in ballia traders closed shops and took to streets
सपा विधायक और सांसद का पुतला दहन करते लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Politics News: बलिया कलेक्ट्रेट परिसर में बीते दिनों समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ दिवस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी द्वारा कांवड़ यात्रियों को 'अनपढ़ गवार और अंधविश्वासी' बताए जाने तथा सलेमपुर के सांसद रामाशंकर राजभर द्वारा सोशल मीडिया पर तेली समाज को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में सोमवार को सिकंदरपुर कस्बे की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।
loader
Trending Videos


हिंदू संगठनों, व्यापारियों एवं तेली समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से अद्भुत नाथ मंदिर से एक विरोध जुलूस निकाला। जुलूस में विधायक और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी बस स्टेशन चौराहा पहुंचे, जहां प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Effigy of Samajwadi Party MLA and MP burnt in ballia traders closed shops and took to streets
सनातन विरोधी बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर करते लोग। - फोटो : अमर उजाला

भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान ने कहा कि सनातन धर्म और एक विशेष जाति के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पूरे हिंदू समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक मोहम्मद रिजवी पूर्व में भी ऐसे बयान देते रहे हैं।

मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास सनातन धर्म का विरोध कर एक वर्ग को खुश करने का रहा है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमोद गुप्ता, जेपी वर्मा, रमेश गुप्ता, विजय जायसवाल, अनूप जायसवाल,मोहन गुप्ता अमित गुप्ता, बजरंगी चौहान, महिला नेत्री बबीता कनौजिया, गोलू बरनवाल, सुनील गुप्ता, मनोज मोदनवाल, दीपक कुमार, अशोक जायसवाल, प्रतीक राय, पुष्कर राय, मोनू जयप्रकाश, गोवर्धन प्रसाद, भोलू पाण्डेय, भीम गुप्ता, रिंकी जायसवाल, पिंटू पाठक, रविंद्र वर्मा, अवधेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से चौराहे व प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Effigy of Samajwadi Party MLA and MP burnt in ballia traders closed shops and took to streets
सिकंदरपुर कस्बे की सभी दुकानें बंद रहीं। - फोटो : अमर उजाला

लोगों ने जताई अपनी नाराजगी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष नवानगर क्षितिज प्रताप सिंह के नेतृत्व में मालदा चट्टी पर क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी का पुतला दहन किया। इस दौरान आनंद राय लक्ष्मण पाण्डेय रामजी राय दीनबंधु सोनू राजभर सोनू वर्मा जय राम वर्मा आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed